December 23, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर बरेला में शिक्षक दिवस पर हुई विविध कार्यक्रम

सरस्वती शिशु मंदिर बरेला में शिक्षक दिवस पर हुई विविध कार्यक्रम

गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर बरेला में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में ग्राम शिक्षण समिति बरेला के अध्यक्ष सम्मानीय राकेश बैस जी , सदस्य रामकुमार पटेल जी संस्था के प्रधानाचार्य विनोद पटेल जी , ने सरस्वती , भारतमाता , प्रणव क्षर ओम , के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात भारत के द्वितीय राष्ट्रपति राधाकृष्णन जी की पूजा किया गया अध्यक्ष द्वारा गुरु बिन ज्ञान कहा पर अपने विचार व्यक्त किये , गुरु के बातों को आत्मसात कर सदैव शिक्षक का सम्मान करे । विभिन्न विद्यालय मे गत मास कार्यक्रम किया गया था जिसमें कक्षा सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा अष्टम , द्वितीय सप्तम , तृतीय षष्ठ ,भोजली प्रतियोगिता एवं गेड़ी दौड़ के प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण किया गया , ग्राम शिक्षण समिति द्वारा शिक्षको को एक- एक गमछा , पेन मिष्ठान देकर सम्मानित – किया गया , इस अवसर पर सभी आचार्य दीदी एवं बड़ी संख्या में भैया बहन उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *