December 23, 2024

नवगढ़ महाविद्यालय में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गर्वित मातृभूमि बेमेतरासे दुर्गम दास की रिपोर्ट :

विधानसभा में स्थित शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में पांच सितंबर दिन सोमवार को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली की चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य मंगली बंजारा के द्वारा पूजा अर्चना करते हुए व साथ-साथ समस्त अध्यापक गणों ने दीप प्रज्वलित कर पुजा अर्चना की तत्पश्चात राज्यकीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में समस्त अध्यापक गणों ने छात्र-छात्राओं को उद्बोधन करते हुए छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया जिसमें मुख्य रुप से महाविद्यालय की प्राचार्य मंगली बंजारा सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र दुर्गा सोनी सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी नीलम दीपक सहायक प्राध्यापक भौतिकी निर्मल कुमार असिस्टेंट लाइब्रेरियन हेमा साहू अतिथि व्याख्याता सुनील कुमार लहरें राजकुमार भारद्वाज अजय नवरंग दिग्विजय वारे अजीत कुमार सी एल बारगाह झडीराम जितेंद्र किशोर आदि लोग शामिल रहे जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रुप से महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे अजीत चतुर्वेदी शिखा गेडाम नैना क्षत्रिय रूपा साहू सुशील भारती विजय चतुर्वेदी सुनील भानु हर्ष बघेल आर्यभट्ट प्रिया कोसले लालाराम सुरेंद्र परागराज बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहेअंत में महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे ने बताया कि प्रतिवर्ष 5 सितंबर को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और शिक्षक दिवस मनाने का मूल उद्देश्य शिक्षकों का सम्मान है परमेश्वर पात्रे ने अंत में कार्यक्रम समापन की घोषणा की प्राचार्य मंगली बंजारा सभी अध्यापक गणों के तरफ से सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *