शिक्षक दिवस अवसर पर ग्राम देवरघटा हाई स्कूल में विद्यार्थियों को कॉपी-पेन का किया गया वितरण
शिक्षक दिवस अवसर पर ग्राम देवरघटा हाई स्कूल में विद्यार्थियों को कॉपी-पेन का किया गया वितरण
गर्वित मातृभूमि/हसौद/देवरघटा:- शिक्षक दिवस पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. प्राचीन काल से ही गुरूओं का बच्चों के जीवन में बड़ा योगदान रहा है. गुरुओं से मिला ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं. शिक्षक दिवस सभी शिक्षकों और गुरुओं को समर्पित है. इस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. भारत में शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को अर्पित करने का उत्सव और अवसर है. वे हमें जीवन विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं.।
इसी शिक्षक दिवस क़े अवसर पर ग्राम पंचायत देवरघटा क़े हाई स्कूल मे 9वीं एवं 10 वीं क़े बच्चो को कॉपी और पेन वितरण किया ग्राम पंचायत देवरघटा के सरपंच प्रफुल्ल कुमार आजाद और गांव के नगरिकों के उपस्थिति में अजय आजाद,अजय कुमार आजाद, सुकेश लहरे, निर्मल राय, शिक्षक :-दिलेश्वर लहरे,भूषण महिलांगे,बुधराम कश्यप को सरपंच द्वारा उदबोधन कर उज्ज्वल भविष्य की कामनायें की।
हाई स्कूल देवरघटा के बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए सरपंच प्रफुल आजाद ने कहाँ:-
हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व होता है. बिना गुरु के ज्ञान को पाना असंभव है. शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं. हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. वे स्वयं ही एक महान शिक्षक थे. उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था. उनके जन्मदिन को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता. उन्होंने कहा था,“ मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय अगर इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गर्व का विषय होगा.