नवाचारी शिक्षिका प्रतिभा राज्यपाल पुरुस्कार से होंगे सम्मानित 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर
नवाचारी शिक्षिका प्रतिभा राज्यपाल पुरुस्कार से होंगे सम्मानित 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर
गर्वित मातृभूमि/सक्ति/मालखरौदा:- विकास खंड जिला सक्ती के ग्राम पंचायत घोघरी निवासी एवम शा.पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी में पदस्थ शिक्षक एल बी नवाचारी शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव को महामहिम सुश्री अनसुईया इउके के द्वारा रायपुर के राज भवन में सम्मानित किया जाएगा ।श्रीमती प्रतिभा यादव द्वारा नए नए नवाचार को करते हुए बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा देती है ताकि उनका सर्वांगीण विकास में सहायक हो सके ।उन्होंने शिक्षा के साथ साथ खेल कूद सांकृतिक, साहित्यिक क्षेत्र भी में बच्चो को आगे लाने का प्रयास करती रहती है।इन्होंने कोरोना जैसे विषम परिस्थितियों में भी गाइड लाइन का पालन कराते हुए ऑनलाइन क्लास, मुहल्ला क्लास, में बच्चो को पढ़ाई लिखाई कराई और विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया ।