मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन 10/09/2022 तक
मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन 10/09/2022 तक
गर्वित मातृभूमि/जांजगीर चांपा:- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन स्वीप प्रभारी व नोडल प्रोफेसर अधिकारी डॉ.ईश्वरी सूर्यवंशी के नेतृत्व में दिनांक 01/09/2022 से 10/09/2022 तक शास.टी.सी.एल. स्नात. महाविद्यालय जांजगीर मे किया गया है, शिविर का उद्घाटन डॉ के पी कुर्रे ,प्रो रमाकांत पांडे वरिष्ठ प्राध्यापक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की सफलता हेतु प्राचार्य डॉ अंबिका प्रसाद वर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की , इस 10 दिवसीय कार्यक्रम में प्रोफेसर राजेश कुमार चंद्रा, डॉ. पुष्पा आदिले तथा केंपस एम्बेसडर लक्की सूर्यवंशी व रेशमा खरे अन्य में संदीप वानी, मनीष कुर्रे, पिंकी प्रधान , पूजा प्रधान की भूमिका अहम रही।