विधायक गुलाब कमरो ने अपने समर्थकों के साथ महँगाई के विरोध में केन्द्र में “हल्ला बोला”
विधायक गुलाब कमरो ने अपने समर्थकों के साथ महँगाई के विरोध में केन्द्र में “हल्ला बोला”
श्री कांत बैकुठपुर
गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश मे सुरसा के मुँह जैसी बढ़ती महंगाई को लेकर जनता की आवाज़ बन सत्तापक्ष को जगाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ सोनहत ,भरतपुर विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो अपने समर्थकों के साथ रैली व हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हुए।
कमरो ने कहा कि केंद्र गरीब, मजदूरों , किसानों के साथ पक्षपात कर रही है , वही अपने पार्टी के निजी स्वार्थों एवं लाभ के लिए बड़े -बड़े उधोगपतियों के कर्ज माफ कर रही है, और व्यापार के लिए पूंजी उपलब्ध करा रही है।
निचला और गरीब वर्ग इसके एवज में दिन- प्रतिदिन बढ़ती महँगाई के बोझ से दबते जा रहा है। बढ़ती बेरोजगारी और महँगाई को अब परिवर्तन की आवश्यकता है।