GPD अंजोर फाउण्डेशन रहौद के तत्वाधान में एवं एकता ब्लड बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
GPD अंजोर फाउण्डेशन रहौद के तत्वाधान में एवं एकता ब्लड बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
गर्वित मातृभूमि/जांजगीर-चांपा:- जिला के राहौद नगर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीताराम कश्यप स्मृति अवसर में रक्तदान शिविर का आयोजित जीपीडी ग्रुप अंजोर फाउंडेशन एवं एकता ब्लड बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ जिसमें नगर पंचायत राहौद और आसपास के गांवों के लोगो द्वारा रक्तदान देने का उत्साह देखने को मिला साथ ही साथ रक्तदान वीरो को बाद में केला और मैंगो जूस का भी वितरण किया गया जीपीडी ग्रुप के अध्यक्ष गयराम चंदेल एवं संयोजक प्रहलाद देवांगन ने बताया कि हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है रक्तदान का कितना महत्व है इसका एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इस से जबरदस्त आत्म संतुष्टि मिलती है कई लोग रक्तदान को लेकर फैमिली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हनी नहीं होती बल्कि कई प्रकार से लाभ होते हैं अतः हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए इस प्रकार बड़ी संख्या में रक्तदान किया वही रक्तदान वीरों को मेटल एवं प्रस्तुति पत्र से सम्मानित किया गया साम चार बजे तक कुल 75 रक्तदान वीरों ने जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया इस अवसर पर बाबा भैया, अमन, पिंटू दिलीप संदीप, रोहीत ,अरुण ,हिमांशु, उत्तम, संदीप ,मिथलेश , शौरभ , शैलेन्द्र ,निखिल ,गौरव, शानू, सुनील ,लकेश्वर ,शौरभ, आदि का विशेष योगदान रहा