पूण्य तिथि पर गोदरेज अलमारी राम रोटी अणु दरबार मे की भेट
पूण्य तिथि पर गोदरेज अलमारी राम रोटी अणु दरबार मे की भेट
गर्वित मातृभूमि/झाबुआ:- स्थानीय शंकर मंदिर परिसर में श्रीमती सरस्वती पति हीरालाल जी रांका की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके पुत्र एव पत्रकार, रोटेरियन पंकज रांका द्वारा श्री अणु राम रोटी दरबार में समान स्टोरेज के लिए अलमारी भेंट की हम आपको बता दे कि यहाँ पर प्रतिदिन निराषित असहाय लोगो को प्रतिदिन 70 से अधिक लोगो को निःशुल्क भोजन इस संस्था द्वारा कराया जाता है इस अवसर पर इस संस्था के संचालक श्री प्रकाश भंडारी एव अनंत राय जोशी जी ने कहा कि यदि किसी की वर्षगाठ हो या जन्मदिन हो या कोई भी कार्यक्रम हो तो अपना नाम देकर इस सेवा में सहभागिता दे सकते है क्योंकि आज इस मंहगाई के युग मे ये काम बडा जटिल है परन्तु समाजसेवा का कार्य करने वाले एव वरिष्ठ लोग इस संस्था से जुड़े ओर जुड़कर इस सेवा को आगे बढ़ा सकते है इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री नीलेश भानपुरिया ने किया एव गोदरेज की चाबी श्री अनंत राय जोशी को सोपी इस अवसर पर पंकज रांका ने कहा कि राम रोटी अणु दरबार की सेवा से मेरा शुरू से लगाव रहा है में इनको को आश्वस्त करता हु की मेरे लायक कोई भी काम होगा तो में सदैव तत्पर रहूंगा इस अवसर पर रोटरी कलब अपना के अध्यक्ष हितेन्द्र खतेडिया, सचिव ऋषि रांका, भरत मिस्त्री, गोविंद सिंह चौहान,पंकज रांका,नीलेश भानपुरिया,गोपीलाल नीमा, सुमित जैन ,ब्रजेश हाडा ,पत्रकार साथी सलीम शेरानी,दशरथ सिंह कट्ठा, अनूप भण्डारी,अली असगर वोहरा,मनीष गिरधाणी,भूपेंद्र बरमंडलीया, फारुख शेरानी आदि उपस्थित थे आभार ऋषि रांका ने माना
*एएसआई के एल प्रजापति के सेवानिवृत्त होने दी भावभीनी विदाई*
मेघनगर पुलिस थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल प्रजापति के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई विदाई कार्यक्रम रामदल अखाड़ा में प्रजापति परिवार व पुलिस स्टॉप और अन्य समाज के लोगो की मौजदुगी में आयोजित हुआ था साथ स्नेहभोज भी रखा गया था वही कार्यक्रम में तहसील पत्रकार और भारतीय पत्रकार संघ के पत्रकारो द्वारा श्री प्रजापत को शाल श्रीफल व गिप्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी तुरसिह डाबर ने कहा कि प्रजापति जी सरल हदय सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी है साथ ही धार्मिक विचारधारा से परिपूर्ण है और यही वजह से पूरे थाने में ही नगर में आम आदमी के दिलो में अपनी जगह बनाई है। वही इस अवसर पर पत्रकारो की ओर से नीलेश भानपुरिया ने उनके सम्मान में कहा कि पुलिस व प्रेस दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे है। प्रजापति ने अपनी बेहतर सेवा मेघनगर थाने पर दी है जो अविस्मरणीय है