केंद्र सरकार कीदेय तिथि से महंगाई भत्ता का एरियर के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को राजी करना फेडरेशन की बड़ी सफलता
केंद्र सरकार कीदेय तिथि से महंगाई भत्ता का एरियर के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को राजी करना फेडरेशन की बड़ी सफलता
*महंगाई भत्ता के एरियर विलोपित करने की परंपरा पर लगेगी लगाम-के बी दीक्षित*
*एच आर ए के लिए कमेटी गठित कराना फेडरेशन की रणनीतिक विजय*
गर्वित मातृभूमि/गौरेला पेन्ड्रा मरवाही:- छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के 12 दिवसीय चले अनिश्चितकालीन हड़ताल की विरोधी चाहे जितनी आलोचना कर ले परंतु इस हड़ताल ने सरकार की महंगाई भत्ता के एरियर के विलोपन करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का काम किया है। बीते कई सालों से छत्तीसगढ़ सरकार ने महंगाई भत्ते के एरियर का विलोपन करने की परंपरा शुरू हो गई थी जिसे अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने इस आंदोलन के माध्यम से समाप्त किया। यह फेडरेशन की बड़ी सफलता है।
उक्त बातें छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन गौरेला पेंड्रा मरवाही के वरिष्ठ नेता केवी दीक्षित ने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि 2018 से डी ए आदेश के साथ एरियर्स का उल्लेख इन पांच वर्षों में शायद दो ही हुआ उसके बाद एक नयी परमपरा कि देय तिथि और एरियर्स का विलोपन,आदोलन से एक जनवरी 2019 से एक वर्ष का एरियर्स लेकर पूर्व परमपरा स्थापित हुई।2016 से विलुप्त एचआरए7 वें वेतनमान पर ) का मुद्दा कमेटी गठित होने पर पुनर्जीवित हो गया।दीपावली पूर्व डी ए की किश्त जारी होने पर राज्य में कार्यरत लोक प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों के बराबर होगा। श्री दीक्षित नहीं आगे बताया कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी आंदोलन के द्वितीय चरण के 5दिवस और तीसरे चरण के अनिश्चितकालीन आंदोलन जो 12 दिवस चला का वेतन बगैर कटौती के पूरे राज्य के अधिकारि /कर्मचारी को मिला । यह अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की बड़ी सफलता है कि आंदोलन समाप्ति के पूर्व ही आंदोलन अवधि के वेतन का भुगतान हो गया। उन्होंने कहा कि क्या ये आंदोलन की सफलताएं नहीं है । श्री दीक्षित ने आगे का की अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की आलोचना करने वाले लोगों को यह बात भूलना नहीं चाहिए कि मुख्यमंत्री जी ने जो 6% महंगाई भत्ता दिया था वह फेडरेशन के 5 दिवस के आंदोलन का ही परिणाम है तथा अब यह महंगाई भत्ता एरियर सहित स्वीकृत होगा जो जीपीएफ में जमा होगा। फेडरेशन के नेता केवी दीक्षित ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष कमल वर्मा के नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने जिला गौरेला मरवाही में आंदोलन के सफल संचालन के लिए छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन डरेशन के प्रतिनिधि संगठन के प्रमुख पदाधिकारी कमाल खान कार्य. संयोजक एवं जिला अध्यक्ष छ ग प्रदेश तृ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, डॉ एस पी सोनी जिला अध्यक्ष शासकीय राजपत्रित कर्मचारी संघ, आकाश राय महासचिव, विश्वास गोवर्धन जिला अध्यक्ष छ ग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, एम पी रौतेल जिला अध्यक्ष बहुद्देशिय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, आर पी अहिरवार जिला अध्यक्ष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, प्रकाश रैदास कार्य अध्यक्ष छ ग कर्मचारी कांग्रेस, श्रीमती कविता शर्मा जिला अध्यक्ष महिला पर्यवेक्षिका संघ, जनार्दन मंडल जिला अध्यक्ष शासकीय पटवारी संघ, दिनेश राठौर जिला अध्यक्ष सहायक शिक्षक फैडरेशन, अक्षय नामदेव जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती मोनिका जैन, सुश्री रोसा गुडिया, सुनीता लाल, किरण सिंह रघुवंशी, सुषमा राजपुत ,गजेन्द्र रात्रे, हेमंत कश्यप को बधाई देते हुए सारी कर्मचारी हित में संगठन हित में सभी को एकजुटता से कार्य करते रहने को कहा।