संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन
संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन
गर्वित मातृभूमि/गौरेला पेंड्रा मरवाही:- 3 सितंबर 2022/ कोरबा में आज आयोजित संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा। जिले के दल ने प्रमुख एवम प्रबंधक श्री अमरीक सिंह के कुशल नेतृत्व में किक बॉक्सिंग में 14,17 एवम 19 वर्ष आयु वर्ग में बालक-बालिका ने भाग लिया। इनके कोच-मैनेजर सुश्री पूजा पाण्डेय माँ कल्यानिका पब्लिक स्कूल गौरेला थीं। थ्रोबॉल में 19 वर्ष में बालिकाओ ने भाग लिया। इनके कोच-मैनेजर श्रीमती एस.एल. पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भार्रीडांड थीं। थ्रोबॉल 17 वर्ष में बालको ने भाग लिया। इनके कोच-मैनेजर श्री निशांत सिंह सेजस पेंड्रा थे। प्रतियोगिता में 40 सदस्यीय दल में भाग लिया।
कलेक्ट सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी,
जिला शिक्षा धिकारी श्री मनोज राय एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले दल को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका उत्साह वर्धन किया है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होंगे।