सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन, जानिए क्या है मामला
सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन, जानिए क्या है मामला
संवाददाता:-सुभाष चंद्र पंडित,
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/एग्रोमंथन/देवघर:- गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए कुंडा थाना में आवेदन दिया गया है बुधवार(31अगस्त) को देर शाम उड़ान के लिए क्लियरेंस लेने को लेकर हुए विवाद मामले में देवघर एयरपोर्ट के संपूर्ण सुरक्षा प्रभारी डीएसपी सुमन आनंद ने कुंडा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. देवघर एयरपोर्ट के एटीसी रूम में जबरन घुसने के आरोप में सांसद निशिकांत दुबे, उनके दोनों पुत्र, सांसद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा और एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढींगरा सहित कई लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
डीएसपी के लिखित आवेदन में जिक्र है कि बीते 21 अगस्त को देवघर एयरपोर्ट में सांसद निशिकांत दुबे उनके दोनों पुत्र कनिष्ककांत दुबे और महिकांत दुबे सांसद मनोज तिवारी, सादरी दुबे, सुनील तिवारी एवं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बाहर निकले इनको रिसीव करने के लिए अत्यधिक संख्या में लोग शामिल थे. फिर दोबारा शाम करीब 5:30 बजे चार्टर्ड प्लेन के लिए यात्री एवं उसके समर्थक देवघर पहुंचे. सभी यात्रीगण चार्टर्ड प्लेन के अंदर चले गए प्लेन का दरवाजा बंद हो गया है. इसके कुछ देर बाद प्लेन का दरवाजा खुला और उसका पायलट नीचे उतरा. नीचे उतरने के बाद पायलट एटीसी के तरफ चले गए. उन्हें एटीसी के तरफ जाते हुए देख सुरक्षा दृष्टिकोण से डीएसपी चौकन्ने हो गये और पायलट के पीछे चलने लगे.
इसके साथ ही आवेदन में जिक्र है कि वर्तमान में देवघर में नाइट टेकऑफ और लैंडिंग की अनुमति नहीं है. साथ ही खराब मौसम व अधिक शाम होने के कारण एटीसी क्लियरेंस संभव नहीं था. जब कंट्रोल रूम पहुंचा तो उन्होंने देखा कि डायरेक्टर संदीप ढींगरा एवं चाटर्ड प्लेन के पायलट पहले से ही उपस्थित थे. उस वक्त चार्टर प्लेन के पायलट के द्वारा एटीसी रूम में उपस्थित कर्मियों को दबाव डालकर बोला जा रहा था कि चार्टड प्लेन के यात्री को आज ही वापस जाना अति आवश्यक है इसीलिए क्लियरेंस दिया जाए.
कुछ ही देर में सांसद निशिकांत दुबे, सांसद के दोनों पुत्र, सांसद मनोज तिवारी एटीसी के रूम अंदर पहुंच गए पायलटों और यात्रीगण के द्वारा दबाव दिया जा रहा था कि हमें जल्दी क्लियरेंस दिया जाए इसके बाद उन्हें क्लियरेंस मिल गया. लिखित आवेदन उन्होंने आरोप लगाया है कि एयरपोर्ट संचालन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए एटीसी में प्रवेश किया गया. नाइट ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध ना रहने के बावजूद यात्रियों के जानमाल की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए क्लियरेंस के लिए दबाव बनाया गया. इधर कुंडा थाना को पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी है साथ ही एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढींगरा पर भी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं यात्रियों को अप्रत्यक्ष रूप से एटीसी रूम में प्रवेश एवं उपस्थित कर्मचारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने का आवेदन दिया।