December 25, 2024

जनपद पंचायत नवागढ़ में चल रहा है राशन कार्ड का गोरखधंधा

जनपद पंचायत नवागढ़ में चल रहा है राशन कार्ड का गोरखधंधा

*अधिकारियों की मिलीभगत से पूर्व  सीईओ के सील से फर्जी राशन कार्ड जारी*

*चॉइस सेंटर संचालक व चपरासी समेत दो दलालों के नाम है सामने*

गर्वित मातृभूमि/जांजगीर चांपा:-  जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ में अधिकारी/ कर्मचारी की बड़ी मिली भगत से राशन कार्ड का गोरख धंधा चल रहा है, लोगों से 5 से 6 हजार रुपए लेकर राशन कार्ड का चल रहा है गोरख धंधा

दरअसल पुरा मामला कुछ इस तरह से हैं की नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत में जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है उसकी दलाल द्वारा खोजबीन कर उनसे 5 से 6हजार रुपए लेकर अधिकारी कर्मचारी से साठगांठ करके एक महीने के अंदर राशन कार्ड बनवा कर दे रहे हैं… नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के गांव गांव में दलाल सक्रिय हैं
बता दें आपकों कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बीपीएल कार्डधारियों को 35किलो चावल मिलता है और एपीएल कार्डधारियों को 10किलो चावल मिलता है यह दोनों कार्ड शासन द्वारा मुफ्त में ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा बनवाया जाता हैं… लेकिन सरपंच द्वारा ध्यान नहीं देने के चलते अब गांव गांव में दलाल सक्रिय हो गए हैं और ऐसे लोगों की खोजबीन कर जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है उन सभी लोगों से अवैध 5से 6 हजार रुपए लेकर  जनपद पंचायत नवागढ़ से जिला मुख्यालय के अधिकारी/कर्मचारी से साठगांठ करके राशन कार्ड धड़ल्ले से बनवाया जा रहा हैं
इस बात की जानकारी तब हुआ जब नवागढ़ जनपद पंचायत के तत्कालीन सीईओ मोहनीश देवांगन ट्रांसफर होकर दंतेवाड़ा सीईओ हैं उनकी सील और साइन किया हुआ राशन कार्ड ग्राम अवरीद सरपंच के पास सरपंच साइन करने के लिए निर्मला कश्यप नाम की महिला पहुंची, सरपंच पति शत्रुहन साहू ने बताया कि वर्तमान सीईओ तो दूसरा हैं, और सील और साइन दूसरा हैं तब जाकर खुलासा हुआ
इस बात की जैसे ही जानकारी सभी दलालों को हुई तो खलबली मच गई… और अपने आप को बचाने के लिए सभी एक दूसरे पर आरोप मढ़ना शुरु कर दिए
रवि पटेल महंत निवासी जिसने निर्मला कश्यप नामक महिला अवरीद निवासी से 6000 हजार रुपए लेकर राशन कार्ड फर्जी सिग्नेचर करवा कर राशन कार्ड जब सरपंच की सिग्नेचर की बारी आई तो पकड़ा गया
तब रवि पटेल ने बताया कि मैं जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ से पीडीएफ में साइन करवाने के लिए जनपद पंचायत नवागढ़ में चपरासी के पद पर पदस्थ निकेतन वर्मा को दिया तो बिना देर किए तत्कालिन सीईओ का साइन किया हुआ पीडीएफ दे दिया गया
जिसके लिए लिखित में रवि पटेल में बयान दिया है
जब चपरासी निकेतन वर्मा से पूछा गया कि सीईओ का यह साइन कहा से तुमने कराया तो उसने रवि पटेल पर जानबूझ कर फसाने की बात बोल दीया
जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ दिग्विजय सिंह दास ने नवागढ़ थाने को इस घटना के लिए सूचनार्थ कर दिया हैं जिसमें चार लोगों का नाम शामिल हैं पहले में रवि पटेल, देव चरण धीवर चॉइस सेंटर संचालक, शशि कश्यप, निकेतन वर्मा चपरासी

जनपद पंचायत सीईओ नवागढ़ दिग्विजय सिंह दास का कहना,,,,,
बीते दिनों में यह मामला सामने आया है कि कुछ लोगों के द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनवाकर के हितग्राही से पैसा वसूला जा रहा है इस बात की जानकारी होते ही हितग्राही को बुलाकर पूछताछ की गई जिस पर चार लोगों के नाम सामने आई है पहले में रवि पटेल, देव चरण धीवर चॉइस सेंटर संचालक, शशि कश्यप, निकेतन वर्मा चपरासी जनपद पंचायत के द्वारा कलेक्ट्रेट से पीडीएफ जारी करवाकर फर्जी रूप से सील और सिग्नेचर कर कर हितग्राही से पैसा वसूला जा रहा था इस पर जांच कर चारों लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए   थाना प्रभारी नवागढ़ को भी जानकारी दे दी गई है

थाना प्रभारी नवागढ़ विवेक पांडे …
का कहना है कि फर्जी राशन कार्ड के नाम से जनपद पंचायत नवागढ़ के स्टाफ के द्वारा मुझे जानकारी मिली इस पर मौखिक जानकारी प्राप्त हुई थी अभी तक कोई लिखित शिकायत सामने नहीं आई है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *