December 25, 2024

पुरानी रंजिश को लेकर युवक को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पिटा, मामला दर्ज

पुरानी रंजिश को लेकर युवक को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पिटा, मामला दर्ज

गर्वित मातृभूमि/जांजगीर चांपा/पामगढ़:- ओमप्रकाश साहू जांजगीर जिला के पामगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़ाभाट मे पुरानी रंजिश को लेकर दर्जनभर से अधिक युवकों ने एक युवक की बेदर्दी से पिटाई कर दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह युवक को उनके चंगुल से छुड़ाया जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की है मामला ग्राम कोडाभाट का है.

पीड़ित राम लखन साहू ने बताया कि वह खेत से लौट रहा था तभी चंडी दाई मंदिर के पास आधा दर्जन से अधिक युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया जिसके बाद उन्होंने गाली गलौज करते हुए बेल्ट वह हाथ मुक्को से मारपीट शुरू कर दी पीड़ित फोन से अपने परिजनों को बताने की कोशिश की जिस पर आरोपियों ने उसका मोबाइल भी पटक दिया खेत से लौट रहे उनके परिजनों ने किसी तरह पीड़ित को उनके चुंगल से निकाला जिसके बाद मौके से सभी आरोपी फरार हो गए पीड़ित ने बताया कि युवक पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट किए हैं फिलहाल पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *