जिला परिषद द्वारा दिया गया ट्रांसफार्मर जनता में दिखा उत्साह
जिला परिषद द्वारा दिया गया ट्रांसफार्मर जनता में दिखा उत्साह
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- दिनांक 3 सितंबर 2022 दिन शनिवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य श्रीमती अर्चना प्रकाश के द्वारा बरडीहा प्रखंड के सलगा पंचायत अंतर्गत ललगाडा़ गांव में 100 केवी का ट्रांसफार्मर दिलवा कर अंधेरे से जूझ रहे जनता को अंधेरा मुक्त की। प्राप्त जानकारी के आधार पर इससे पूर्व 22 केवी के ट्रांसफार्मर से ग्रामीण जनता काम चलाते थे वह भी काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ था जिसके कारण काफी कठिनाई का सामना करना पढ़ रहा था । ग्रामीणों के मांग करने पर बिजली विभाग ऑफिस से उक्त गांव के लिए 100 केवी का ट्रांसफार्मर दिलवा कर गांव को अंधेरा मुक्त करने का यह पहल काफी प्रशंसनीय है ग्रामीणों ने उत्साह भरे शब्दों में जिला परिषद सदस्य श्रीमती अर्चना प्रकाश को बधाई दिया एवं यह भरोसा कायम रखा की अब जाकर प्रखंड विकास कार्य में कदम बढ़ा चुका है। कुछ ग्रामीणों का तो यह भी कहना था कि जिस प्रकार से अच्छी गृहिणी से घर सुसज्जित और विकसित होता है उसी प्रकार अच्छे नेता के कार्यकाल में क्षेत्र भी सुव्यवस्थित और विकसित हो जाता है जो स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है मौके पर हीरालाल यादव, सुदीप गुप्ता, शिव नारायण गुप्ता, राहुल चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे