December 23, 2024

गोड्डा के उपायुक्त मेहरमा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

गोड्डा के उपायुक्त मेहरमा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

संवाददाता:- सुभाष चन्द्र पंडित, गोड्डा, झारखंड

गर्वित मातृभूमि/झारखंड:- आज दिनांक 03.09.2022 को उपायुक्त महोदय गोड्डा जिशान कमर के द्वारा मेहरमा प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान महोदय के द्वारा डॉक्टर ,नर्स ,टेक्निकल स्टाफ ,पानी, बिजली, शौचालय , दवा की उपलब्धता , भवन की स्थिति, से संबंधित उपरोक्त सुविधाओं का जायजा लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त महोदय के द्वारा विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य केंद्र के भवनों में हो रहे वाटर सिपेज को बंद करने के संवंध मे संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए । महोदय के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के लिए चिकित्सीय सुविधाएं यथा:- एक्स रे मशीन, ब्लड प्रेशर चेक मशीन,सहित अन्य चिकित्सीय यंत्र उपलब्ध कराने के संवंध में सिविल सर्जन गोड्डा से विचार विमर्श की गई। उपायुक्त महोदय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम, महिला व पुरुष वार्ड, आऊट डोर, आदि का भी जायजा लिया गया।
महोदय के द्वारा मरीजों के लिए अस्पताल में बेड, मेडिसिन सेंटर, दवाओं की उपलब्धता ,कीचन, कोल्ड चैन हैंडलर की स्थिति समेत अन्य संसाधनों की स्थिति की भी जांच की गई और कहा गया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पदाधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रतिदिन दवाओं के स्टॉक पंजी की जांच करने, आउटडोर रोगियों के लिए पर्ची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए ताकि मरीज अपना ईलाज ससमय करा सके।
औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त महोदय के द्वारा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आइसोलेशन कक्ष को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। महोदय के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी बेहत्तर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मौके पर उपविकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री संजय सिन्हा , सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री सौरव कुमार भुवानिया, कार्यपालक दंडाधिकारी महागामा मोहम्मद एजाज आलम ,MOIC मेहरमा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ,पारामेडिकल स्टाफ, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *