December 23, 2024

सायबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत समस्त बैक प्रबंधको का मीटिंग आयोजित


सायबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत समस्त बैक प्रबंधको का मीटिंग आयोजित

*पुलिस कार्यालय बालोद में जिले के समस्त बैंक प्रबंधको की मीटिंग आयोजित की गई।*

*बैंक सुरक्षा मापदंडों को बेहतर बनाने, एटीएम कॉर्ड का सुरक्षित उपयोग, डेबिट,क्रेडिट कार्ड पिन, व अकाउंट से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा न करने, खाताधारकों को अवेयर करने जैसी महत्तवपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हुई।*

गर्वित मातृभूमि/बालोद:- आज दिनांक 03.09.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, व एसडीओपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक साइबर सेल प्रभारी श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला बालोद के समस्त बैंक प्रबंधकों के मध्य मीटिंग मिनट्स आयोजित की गई। उक्त मीटिंग में बैंक प्रबंधकाें से उनके बैंक के अंदरूनी एवं बाहरी परिसर में CCTV कैमरा लगाने एवं उसकी उचित रखरखाव, बैंक व एटीएम में अनिवार्य रूप से सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा आपातकालीन साइरन लगाने, नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाना का मोबाईल नंबर सभी बैंक एटीएम में लिखे होने, बैंकिग परिसर में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने व ऐसी सूचना त्वरित नजदीकी पुलिस थाने को देने, जैसे बैकिंग एटीएम सुरक्षा मापदंडो का जायजा लेकर उनके उचित सुरक्षा हेतु समस्त प्रबंधकों को सुझाव दिए गए, तथा ऑनलाइन/फाइनेंशियल फ्रॉड से बचाव हेतु अवेयरनेस खाता से संबंधित गोपनीय जानकारी एटीएम पिन, कार्ड नंबर, सीवीवी कोड, किसी अनजान व्यक्ति को साझा न करने, थर्ड पार्टी मोबाईल बैंकिंग UPI फोनपे, गुगलपे, जैसे एप्स का सुरक्षित उपयोग करने बैंक खाताधारकों की फाइनेशियल सुरक्षा व सुझाव को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हुई। मीटिंग में जिले के समस्त बैंक प्रबंधक व साइबर सेल टीम बालोद उपस्थित हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *