December 23, 2024

सड़क किनारे हो रहे दुर्घटना को रोक लगाने के लिए जगह-जगह रेडियम लगा रही मरवाही पुलिस

सड़क किनारे हो रहे दुर्घटना को रोक लगाने के लिए जगह-जगह रेडियम लगा रही मरवाही पुलिस

गर्वित मातृभूमि/गौरेला पेन्ड्रा मरवाही:- हमारे देश में सड़कों की स्थिति इतनी दयनीय है कि रास्ता चलते आप समझ भी नहीं पायेंगें कि सड़क में गड्ढे हो गए हैं या गड्ढों में ही सड़क बनी हुई है I ऊपर से सड़कें जगह-जगह ऊँची-नीची होना व दोनों साइड में कच्चा भाग एकदम गहरा होना भी दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण देता है I इसके लिए सरकार को चाहिए कि सड़क बनाने का ठेका देते समय एक निश्चित अवधि तक उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी ठेकेदार पर डाली जाए और यदि खराब सड़क के कारण कोई हादसा हो तो विभागीय कार्यवाही के साथ सम्बंधित ठेकेदार व अधिकारी, पीड़ित तथा उसके परिवार को क्षतिपूर्ति देने के लिए भी उत्तरदायी हों ,
दुर्घटनाओं में मरने वालों की तो असमय जीवन डोर टूटती ही है, जो बच्चे अनाथ, महिलायें विधवा और बूढ़े माँ-बाप बेसहारा हो जाते हैं, उनका जीवन भी बर्बाद हो जाता है I साथ ही घायल लोगों के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व पारिवारिक कष्ट का अंदाजा लगाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है I अतः प्रासंगिक है कि हमारे देश में इतनी बड़ी संख्या में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण व निवारण हेतु उपायों पर गंभीरता-पूर्वक विचार कर उनका त्वरित क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया जाए,

मरवाही क्षेत्र में सड़क किनारे हो रहे दुर्घटना को मद्देनजर नजर रखते हुए मरवाही पुलिस मरवाही मनेंद्रगढ़ रोड मरवाही कोटमी रोड पर जगह जगह हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेडियम लगा कर जनमानस की सुरक्षा कर रही है, जिससे रात को आसानी से वाहन चालक सड़क किनारे आवागमन कर मार्ग पर चल सके, मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कहा आमजन की सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है, जिला पुलिस प्रशासन के निर्देशानुसार मरवाही पुलिस हर जगह सड़क के किनारे रेडियम लगाकर काम कर रही है, आमजन यातायात के नियमों का पालन करें,
मरवाही क्षेत्र में सड़क किनारे रेडियम लगाने में आरक्षक रमेश जायसवाल की प्रमुख भूमिका रही है,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *