December 23, 2024

जनवितरण प्रणाली के दुकानदार” राजेश तामसोय ” कुमिरता पंचायत प्रखंड कुमारडुंगी के विरुद्ध लाभुकों ने खोला मोर्चा, ग्रामीण मुंडा “श्री संग्राम तामसोयने किया लाभुकों साथ ग्राम सभा,कारवाई संबंधी जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी को लिखा पत्र

जनवितरण प्रणाली के दुकानदार
” राजेश तामसोय ” कुमिरता पंचायत प्रखंड कुमारडुंगी के विरुद्ध लाभुकों ने खोला मोर्चा, ग्रामीण मुंडा “श्री संग्राम तामसोय
ने किया लाभुकों साथ ग्राम सभा,कारवाई संबंधी जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी को लिखा पत्र

संवाददाता :- बामाचरण विरुवा,
” लेगेश ” कुमारडुंगी,पश्चिमी सिंहभूम , झारखंड की एक रिपोर्ट

गर्वित मातृभूमि/झारखंड:- पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्रखंड
कुमारडुंगी, पंचायत,कुमीरता के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार
राजेश तामसोय के विरुद्ध लाभुकों ने ग्रामीण मुंडा संग्राम तामसोय की अध्यक्षता में ग्राम सभा की है, लाभुकों ने ग्रामीण मुंडा के समक्ष अपनी राशन कार्ड दिखाते हुए कहा कि डीलर विगत वर्ष 2021 माह सेप्टेंबर से ही नियमित खाद्यान्न की आपूर्ति नही की है। तथा मई 2022 से प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न एवं अन्य खाद्यान्न नही दिया है, लेकिन दुकानदार द्वारा ऑनलाइन इंट्री करा दिया गया है एक साजिश के तहत जो उच्चस्तरीय जांच का विषय है और कालाबाज़री का मामला प्रदर्शित होता है। इस संबंध में ग्रामसभा में मुंडा संग्राम तामसोय के समक्ष ग्रामीणों ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के माननीय अपर उपायुक्त सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी के नाम न्यायोचित कारवाई हेतु आवेदन भी लिखा है। ग्रामीणों ने मुंडा के समक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्योति बंदना कुजूर के खिलाफ भी डीलर के समर्थन में कार्य करने का आरोप लगया है। ज्ञात हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिनांक 30/08/2022 को एक लाभुक नाम – सोमनाथ सोलंकी , जिसका कार्ड नम्बर
202006100412 है उसे 1.15 ( क्विंटल ) चावल दिया गया और बोला गया की ये तुम्हे माह जून, जुलाई 2022 का अनाज दिया गया है।लाभुक ने हमारे संवाददाता को फोन कर इस बात की जानकारी दी है। जबकि नियमतः सभी लाभुक को दुकानदार के दुकान से अनाज मिलती है लेकिन इस लाभुक को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक प्रखंड कार्यालय के किसी कर्मी द्वारा लाभुक को बुलवा अनाज दी गयी , जो जांच का विषय है इस कालाबाज़री के खेल में प्रखंड विकास पदाधिकारी की भूमिका को नकारा नही जा सकता है। दिनांक 04/07/2022 को भी ग्रामीणों ने एक आवेदन प्रखंड
विकास पदाधिकारी को दिया था और Live के माध्यम से न्यूज़ भी प्रकाशित की गई थी लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारडुंगी ने 2 माह पश्चात भी कोई ठोस निर्णायक कारवाई नही की है। पूरे प्रखंड में अनाज की कालाबाज़री बहुत ही शातिर से की जा रही है। बात की जाए तो सिर्फ आपूर्ति विभाग ही नही कुमीरता पंचायत में मनरेगा योजना,14 वें और 15 वें वित्त आयोग योजना में भी काफी अनियमितता मिलेगी जांच करने पर इस संबंध में नेशनल न्यूज़ टाइम प्रेस बहुत जल्द योजना स्थल जाकर लाभुक समिति और लाभुक को लेकर लाइव के माध्यम से खबर भी प्रकाशित करेगी और वरीय पदाधिकारी के समक्ष शिकायत भी जल्द करने वाली। कुमीरता पंचायत के लोआपि के ग्रामीणों ने सरकार से मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास से लेकर मनरेगा योजना की भी शिकायत हमारे संवाददाता से की है इसकी जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिले के उप विकास आयुक्त को दी जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *