कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- 02 सितम्बर 2022-जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित शासकीय जिला अस्पताल में आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज शुक्रवार को शासकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डाें का मुआयना किया। कलेक्टर ने अपनी बीपी शुगर की जांच कराने के लिए रक्त सेम्पल दिया।
श्री शुक्ला ने मरीजों एवं उनके परिजनों से भेंटकर मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधीश ने ओ.पी.डी., ब्लड बैंक, महिला वार्ड, दवाई भण्डारण कक्ष का अवलोकन कर जानकारी ली। जिलाधीश ने अस्पताल में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को यह भी ध्यान रखने के निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो और समय पर उनका ईलाज सुनिश्चित हो। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री युगल किशोर उर्वशा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ. वंदना भेले, सी.एम.ओ. बेमेतरा श्री होरी सिंह ठाकुर उपस्थित थे।