December 23, 2024

अवैध रेत उत्खनन रोकने को लेकर धरना प्रदर्शन आज

अवैध रेत उत्खनन रोकने को लेकर धरना प्रदर्शन आज

प्रशासन की मिलीभगत से बड़ी बड़ी वाहनों में भरकर अन्य राज्यो में परिवहन करने का आरोप

अनिल कुशवाहा

गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- जिले में लगातार हो रहे अवैध रेत परिवहन को लेकर स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश है। जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिला में अवैध रेत परिवहन चरम सीमा पर है जिसका विरोध सर्व आदिवासी सूरजपुर सर्व अनुसूचित जाति सूरजपुर के बैनर तले 3 सितंबर 2022 को यानी आज चंदौरा  पुलिस चौकी समीप जन आंदोलन किया जाना है जैसा कि समस्त जिले वासियों एवं स्थानीय सभी लोगों से आंदोलन में शामिल होने अपील एवं निवेदन किया गया है। बताया गया कि बनारस रोड ग्राम चंदौरा चौक पर रेत गौण खनिज के अवैध परिवहन ट्रक ट्रेलर हाईवा को रोककर परिवहन बंद करना है इसलिए आप सभी चंदोरा चौक बनारस रोड पर सुबह 10:00 बजे से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सहयोग करें क्योंकी   रेत, नदी नालों का जान है और नदी नालों की जान को दूसरे प्रदेश उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार के रेत माफियाओं द्वारा छत्तीसगढ़ से कुछ शासन प्रशासन में ज्यादा पकड़ रखने वाले से सांठगांठ करके रेड नदी से अवैध रूप से रेत निकाल कर दूसरे प्रदेशों में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक ट्रेलर में भरकर ले जाया जा रहा है। जिसे मोटी रकमो में बेच जाता है। वरसात के दिनों में भी रेत का अवैध खनन एव परिवहन से जिला प्रशासन भी संदेह के घेरे में है।  सैकोड़ो भारी वाहन चलने से भैयाथान से बनारस व प्रतापपुर रोड जर्जर हो गया है जिस पर आए दिन दुर्घटना होते रहता है। सड़क वाहन चलने योग्य नहीं बच रहा है साथ ही आने वाले समय में लगातार पानी का स्तर नीचे की ओर जा रहा है। जिसे जल्द ही छत्ततीसगढ़ में जल संकट एवं अन्य परेशानी उत्पन्न हो सकता है। उन सभी 

बिंदुओं को ध्यान में रखते हुवे छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी एवं सर्व अनुसूचित जाति समाज सूरजपुर छत्तीसगढ़ 

के आह्वान पर सुबह 10:00 बजे धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ताकि  अवैध परिवहन एवं रेत उत्खनन को पूर्णता बंद किया जा सके बताया गया कि जब तक अवैध परिवहन रोका ना जा सके ,, तब तक धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। कार्यक्रम का नेतृत्व  सर्व आदिवासी जिला अध्यक्ष मोतीलाल पैकरा दादा बृजमोहन सिंह गौड़ रामवृक्ष पैकरा एवं  सर्व अनुसूचित जाति सीताराम भास्कर सामाजिक कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *