NSS व NSUI द्वारा छात्रा बिन्दी कुमारी को महाविद्यालय जैजैपुर में प्रवेश दिलाने के लिए की मदद
NSS व NSUI द्वारा छात्रा बिन्दी कुमारी को महाविद्यालय जैजैपुर में प्रवेश दिलाने के लिए की मदद
गर्वित मातृभूमि/जांजगीर:- शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर में प्रवेश लेने पहुंची छात्रा बिन्दी कुमारी जिसका मूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र गुम हो चुका था ,मूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र न होने के कारण प्रवेश नवीन महाविद्यालय जैजैपुर में रुका था जिनका प्रवेश दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक (एनएसएस) के छात्र गोविंद निराला, प्रीति निराला , प्रिया लहरें के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के छात्र संतोष कुमार के द्वारा उस छात्रा के टी.सी.की द्वितीय प्रति दिलाने के लिए थाना में एफ आई आर दर्ज करा कर ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी, परसाडीह विद्यालय के प्राचार्य महोदय को सूचनार्थ करने में छात्रा बिन्दी कुमारी की सहायता कर, एनएसएस छात्र गोविंद निराला द्वारा जांजगीर जा कर टी.सी. की द्वितीय प्रति के लिए चालान भुगतान किए इस तरह एनएसएस व एनएसयूआई के संपूर्ण मदद से छात्रा को महाविद्यालय जैजैपुर में प्रवेश दिलाई गई।