मूर्ति विसर्जन को लेकर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगरपालिका, व ,प्रशासन को कराया अवगत
मूर्ति विसर्जन को लेकर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगरपालिका, व ,प्रशासन को कराया अवगत
श्री कांत बैकुठपुर
गर्विता मातृभूमि/बैकुठपुर:- श्री गणेश जी हिंदुओं के समस्त घरों में विघ्नहर्ता विराजमान है सभी सनातन धर्म के लोग बहुत ही श्रद्धा भाव एवं निष्ठा पूर्वक भगवान श्री गणेश जी का पूजा करते हैं और हिंदुओं के किसी भी शुभ कार्य शुरू होने से पहले भगवान श्री गणेश जी का पूजा पाठ किया जाता है वही अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह का कहना है अब कुछ दिनों बाद मां दुर्गा नवमी आ जाएगा फिर पूरे श्रद्धा भाव और भक्ति में पूरा हमारा जिला शहर मां दुर्गे जी की जय जय कारा से शहर गूंजेगा नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह नगर पालिका परिषद एवं प्रशासन से मांग कर रही है कि हम समस्त सनातन धर्म एवं हिंदूओ के देवी देवताओं का सच्चे मन एवं श्रद्धा भाव से नौ दिनों तक पूजा पाठ किया जाता है एवं पूजा पाठ के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन के द्वारा झुमका बांध के पास कुआं में मूर्ति विसर्जन के लिए जगह को चिन्हित किया जाता है झुमका कुआं की स्थिति बहुत ही खतरनाक और चारों ओर से कुआं गिरने लगा है और कुछ भाग के दीवार गिर चुके हैं प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराते हुए नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह के द्वारा निवेदन किया गया है कि समय रहते ही किसी अन्यत्र जगह या कुए का सुधार कर उचित व्यवस्था कराने की कृपा करें ताकि किसी अप्रिय घटना होने से पहले ही व्यवस्था दुरुस्त किया जाए मूर्ति विसर्जन के जगह में चारों ओर अंधेरा रहता है लाइटिंग की भी उचित व्यवस्था करवाने हेतु नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह के द्वारा नगर पालिका एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाया गया है