सरपंच संघ जैजैपुर द्वारा 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
सरपंच संघ जैजैपुर द्वारा 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
गर्वित मातृभूमि/जैजैपुर:- पूरे छत्तीसगढ़ में धरना आंदोलन का दौर चल रहा है चाहे वो सरकारी कर्मचारी अधिकारी हो या अन्य संग़ठन हो सब आंदोलन में है। सरकार चुपचाप खामोश बैठी है आम जनता के कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इसी तारतम्य में प्रदेश सरपंच संघ भी अपनी तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर जैजैपुर सरपंच संघ द्वारा जनपद परिसर में तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठें हैं। आपको बता दें जैजैपुर जनपद पंचायत में 78 ग्राम पंचायत आते हैं। सभी सरपंच आंदोलन में हैं इनकी प्रमुख मांग 1.सरपंचों का मानदेय 20000 रु एवं पंचों का 5000 रु की वृद्धि की जाय।2.सरपंचों को आजीवन 10000 रु पेंशन दिया जाय।3. 50 लाख रुपये तक की सभी कार्य में कार्य एजेंसी पंचायत को ही बनाया जाय।4.सरपंच निधि के रूप में राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत को प्रतिवर्ष10 लाख रुपये दिया जाना चाहिये।5. नक्सलियों द्वारा सरपंच की हत्या करने पर 20 लाख रुपये परिजनों को मुआवजा राशि एवं सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाना चाहिए।6. 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि केवल उसी पंचायत के विकास में लगना चाहिए।7. 15 वित्त आयोग की राशि का अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य में समायोजित न किया जाय।8. नरेगा सामाग्री राशि हर तीन महीने में भुगतान किया जाय।9. नरेगा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए 40 प्रतिशत अग्रिम राशि प्रदान किया जाय।10. छत्तीसगढ़ के सरपंचों का कार्यकाल कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष की वृद्धि किया जाय। 11. प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की राशि महंगाई दर को देखते हुए 2लाख रुपये किया जाय।12. अविश्वास प्रस्ताव में संसोधन कर जनता के हाथ में दिया जाय।13. धारा 40 में संसोधन किया जाय। 14. वृद्धा पेंशन 350 से बढ़ाकर 1000 रु किया जाना चाहिये।इन प्रमुख मांगों को लेकर सरपंच संघ का अनिश्चितकाल हड़ताल जोरो पर हैं।