सिरवाबाधा में महापुरुषों को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की … भुवन दास जांगड़े..
सिरवाबाधा में महापुरुषों को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की … भुवन दास जांगड़े..
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) बेमेतरा समीपस्थ ग्राम सिरवा बांधा में संचालित समाज सेवी संस्था जागरूक सतनामी युवा संगठन द्वारा विगत 27 अगस्त को ममता मयी मिनीमाता, रेशम लाल जांगड़े , दादा नकुल देव ढीढ़ी ,देवादास बंजारे जो समाज को नई कीर्तिमान स्थापित करने तथा देश के कोने कोने पर समाज को गौरवान्वित करने का काम प्रदेश ही नहीं किंतु अन्य प्रांतों में भी अपनी एक मिसाल कायम की उन सभी महा पुरुषों की पुण्यतिथि सामूहिक रूप से एक स्थान पर मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों का उपस्थित सामाजिक बंधुओं द्वारा परम पूज्य महान संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास के छायाचित्र पर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात समाज व देश हित में ममता मयी मिनी माता ,रेशम लाल जांगड़े,दादा नकुल देव ढीढी, देवदास बंजारे द्वारा किए गए अविस्मरणीय प्रेरणादायक कार्यों को याद करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई समस्त समाज प्रमुख के साथ-साथ संस्था प्रमुख भवन जांगड़े ने कहा कि उक्त लोग आज हमारे बीच में जीवित नहीं है परंतु उनके द्वारा किसान, मजदूर ,नारी, उत्थान, नशाबंदी, पर महान संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी का विचार मनखे मनखे एक बरोबर का संदेश देते हुए मानव समाज व देश हित में हेतु किए गए कार्य आज भी प्रसांगिक है इस अवसर पर संजीव पात्रे ,सुलेचंद्र कोसले, इंदिरा भारती ,द्रोपति पात्रे , ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा कुछ समाज प्रमुखों में मोहित बंजारे ,प्रमिला तिरिथ, पूजा, धार्मिन ,मोहन व बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष युवा व बच्चे शामिल थे l