राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग विजेता खिलाड़ियों ने की कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात
राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग विजेता खिलाड़ियों ने की कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात
कलेक्टर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- 31 अगस्त 2022/ द्वितीय राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा 27 से 28 अगस्त 2022 तक रायपुर में संचालित हुआ जिसमें सूरजपुर जिले के पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया था। विजेता खिलाड़ियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने विजेता सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को नियमित प्रैक्टिस कर बेहतर खेल प्रदर्शन करने हौसला अफजाई कर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि जिले के द्वितीय राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा रायपुर में 27 अगस्त से 28 अगस्त तक संचालित हुआ था जिसमें 5 खिलाड़ियों ने जिले से भाग लिए थे जिसमें डॉली कुजूर, प्रीति सिंह, सोनू राजवाड़े को मेडल एवं चंदन कुमार, विवेक कुमार को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। सूरजपुर जिले के जनरल सेक्रेटरी ब्रिकेश कुमार एवं कोच चांदनी ठाकुर ने बताया की राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धा के 26 से 29 सितंबर 2022 तक राजस्थान में आयोजित होगा जिसमें हमारे जिले के पांचों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे।