April 22, 2025

राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव “हम हैं सुपरस्टार” ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ ,,,नेपाल सहित 27 राज्य के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर,,,मिस माहेश्वरी 2022 उत्तरी राजस्थान की रुचिका बनी

राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव “हम हैं सुपरस्टार” ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ ,,,नेपाल सहित 27 राज्य के प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर,,,मिस माहेश्वरी 2022 उत्तरी राजस्थान की रुचिका बनी



गर्वित मातृभूमि/रायपुर:- अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के अथित्य में एवं रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के आयोजकत्व में
संपूर्ण भारतवर्ष के 27 प्रदेशों व नेपाल से पधारे 2500 से अधिक युवा साथियों, समाज बंधुओं व प्रतिभागियों की उपस्थिति में अपार सफलताओं के साथ संपन्न हुआ। साथ ही राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल बैठक भी सफलतम आयोजित हुई।  राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने बताया कि युवा संगठन ने इस कार्यक्रम के माध्यम से नए आयाम स्थापित किए हैं और इस आयोजन के विजेताओं को युवा संगठन के ट्रस्ट “श्री बसन्तीलाल मनोरमादेवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन” द्वारा साधन और संसाधन उपलब्ध कराकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इन्हीं विजेताओं में से कोई किसी फिल्म में गाना गाते हुए दिखाई दे, कोई सीरियल या फिल्म में का कार्य करते हुए दिखाई दे ऐसी आशा श्री काल्या ने व्यक्त की। राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री राजेश मंत्री ने देशभर से पधारे हुए सभी साथियों का स्वागत अभिनंदन किया। राष्ट्रीय महामंत्री आशीष जाखोटिया ने सभी आगंतुक अतिथियों, साथियों, प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

युवा संगठन के सबसे बड़े महोत्सव का आयोजन  तीन दिवसीय नया रायपुर के श्याम प्रसाद मुखर्जी आडिटोरियम हुआ,,, आयोजित कार्यक्रम अब तक का सबसे बड़ा युवाकुंभ रहा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या, महामंत्री आशीष जाखोटिया, सांस्कृतिक मंत्री राजेश मंत्री, कोषाध्यक्ष राहुल बाहेती, संगठन मंत्री भरत तोतला, खेल मंत्री अर्पित धूत निवर्तमान महामंत्री प्रवीण सोमानी अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ उपस्थित रहे।   छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष रामरतन मूंधड़ा, महामंत्री सुरेश मूंधड़ा एवं टीम, छत्तीसगढ़ प्रादेशिक युवा संगठन अध्यक्ष रूपेश गांधी महामंत्री अरुण डागा एवं टीम, रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश झवर महामंत्री राकेश सोमानी एवं टीम उपस्थित थे।
   इस  महाकुम्भ मे विविध सांस्कृतिक आयोजन सिंगिंग, डांसिंग, ग्रुप डांसिंग, मिस्टर एंड मिसेज माहेश्वरी, माहेश्वरी गोट टैलेंट, दिव्यांग प्रतिभा सम्मान समारोह में देशभर के माहेश्वरी युवाओं ने भाग लिया जिनके विजेता इस प्रकार रहे।
सिंगिंग जूनियर ग्रुप विजेता सोनाक्षी मुथा पश्चिमी राजस्थान, उपविजेता युवराज लोया विदर्भ, ग्रुप A  विजेता निरझर चांडक छत्तीसगढ़,उपविजेता प्रतीची मालपानी महाराष्ट्र ,ग्रुप B में विजेता वरुण काबरा गुजरात उपविजेता पवन झंवर महाराष्ट्र रहे। म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में जूनियर वर्ग में विजेता राघव बजाज तमिलनाडु, उपविजेता नीलकुमार भूतड़ा महाराष्ट्र , सीनियर वर्ग में विजेता केशव काबरा महाराष्ट्र, उपविजेता ऋषि लाहोटी गुजरात रहे। क्लासिकल एवं फोक डांस में विजेता मानवी राठी पश्चिमी राजस्थान , उपविजेता राशि सोनी तेलंगाना रही। ग्रुप डांस में विजेता विदर्भ प्रदेश की टीम एवं उपविजेता तमिलनाडु की टीम रही। सोलो डांस जूनियर ग्रुप में चारवी माहेश्वरी पश्चिमी राजस्थान प्रथम, आश्वि तोतला मध्य राजस्थान द्वितीय, ग्रुप A में विजेता लाइशा छप्परवाल महाराष्ट्र उपविजेता नयन पुंगलिया गुजरात , ग्रुप B में विजेता आलोक माहेश्वरी मध्य राजस्थान, उपविजेता ऋषिका माहेश्वरी पश्चिमी राजस्थान रही, स्टैंडअप कॉमेडी में विजेता रवि भट्टड़ महाराष्ट्र एवं उपविजेता सुनील करवा कर्नाटक रहे। इस वर्ष मिस्टर माहेश्वरी का खिताब कृष्णन गोपाल मानधना कोलकाता को मिला तो वही उपविजेता आशीष माहेश्वरी गुजरात रहे, मिस माहेश्वरी का खिताब रुचिका बागड़ी उत्तरी राजस्थान एवं उपविजेता रुचि भट्टड़ महाराष्ट्र रही। सभी विजेताओं और उप विजेताओं को युवा संगठन के ट्रस्ट “श्री बसन्तीलाल मनोरमादेवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन” द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री राजेश मंत्री ने  कहा कि देशभर से पहुँचें हज़ारों समाज जनो के अपार जनसमुदाय ने कार्यक्रम को एतिहासिक व स्वर्णिम बना दिया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *