चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी वाले पर साइबर सेल बलोदा बाजार और थाना गिधौरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी वाले पर साइबर सेल बलोदा बाजार और थाना गिधौरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
आरोपी से लोहे का तार मोटा 04 बंडल, लोहे का तार पतला 01 बंडल, कच्चे लोहे का पायलट 26 नग सीमेंट बोरी में जुमला कीमत ₹ 9580 किया गया जप्त
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़/ गिधौरी/पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पितांबर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्री अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में साइबर सेल बलोदा बाजार एवं थाना गिधौरी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी वाले को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से लोहे का तार मोटा 04 बंडल, लोहे का तार पतला 01 बंडल, कच्चे लोहे का पायलट 26 नग सीमेंट बोरी में जुमला कीमत ₹ 9580 किया गया जप्त कर धारा 41(1+4) जाफौ 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
आरोपी– सरवर अली पिता मोहर्रम अली उम्र 28 साल पता मकान नंबर 322 आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द रायपुर हाल सेमरा थाना गिधौरी
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण साहू, उप निरीक्षक बीके सोम, प्रधान आरक्षक सुनील खुटे, आरक्षक अंजोर सिंह, मुकेश तिवारी, टिकेश्वर साहू, जय शंकर पटेल का विशेष योगदान रहा