December 23, 2024

बिलाईगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का नौवें दिन हड़ताल जारी

बिलाईगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का नौवें दिन हड़ताल जारी

गर्वित मातृभूमि /बिलाईगढ़:- अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बेनर तले छत्तीसगढ़ स्तरीय 104 संगठनों से जुडा हुआ ऐतिहासिक आन्दोलन के चौथे चरण के नौवें दिन मंहगाई भत्त्ता एवं गृहभाडा भत्ता के दो सूत्रीय मांगों के लिये रैनीभांठा दशहरा मैंदान में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी पूरो जोश के साथ डटे रहे।गीत कविताओं के माध्यम से शासन से मांग की जा रही है ,हमारी मांगे शीध्र पूरा हों ताकि हम अपने काम पर लौट जाएं।गणेश जी बिराजमान हो रहे हैं उनका पूजन अर्चन कर के छत्तीसगढ के सरकार को सदबुद्धी देने आह्वान किया गया।
जब तक मांग पूरी नहीं होती कोई भी धरना स्थल से हिलने वाले नहीं है। 3 सितम्बर को नव गठित जिला सारंगढ बिलाईगढ के शुभारंभ के लिये मुख्यमंत्री आने वाले है अतःउसके पहले अतिशीध्र मांग पूरी कर दें ताकि न ई जोश एवं उर्जा के साथ मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।मौके पर संयोजक बी एल चंद्राकर,सचिव अनुप गुप्ता,राम कुमार साहू,सुरेश टंडन,रूखमन सरदार, पी के घृतलहरे ,भगवान प्रसाद दूबे,योगेन्द्र पडवार,प्रशांत पटेल,कृष्णकुमार साहू,रामगुलाल साहू, दीनानाथ साहू,रथराम जांगडे,श्यामसुन्दर पटेल,प्रकाशमणि देवांगन,विजय बंजारे,ठंडाराम सिदार,सात्रे जी,श्यासुन्दर सबर,अरूण कुमार साहू,लालाराम साहू,कार्तिकेवर सिंह,चंद्रमा लाल सारथी,नवल किशोर दूबे,गुहाराम निषाद,मलेच्छराम खूटे सहित सैकडों कर्मचारी शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *