December 23, 2024

ग्रामीणों के जागरूकता से ही होगी गांव की समग्र विकास तिवारी

ग्रामीणों के जागरूकता से ही होगी गांव की समग्र विकास तिवारी

श्री कांत कोरिया

गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर कोरिया:- गत दिवस कसरा ग्राम पंचायत के बगल से निकलने वाली डब्लूबीएम सड़क मार्ग में मुरुम की जगह मिट्टी डालकर सड़क में कीचड़ करने के खिलाफ ग्रामीण जन एकत्रित होकर उसका विरोध किये थे। गांव वाले मिट्टी के ढेर को हटाने व समतल करने का प्रयास भी किये थे। ग्रामीणों के बुलावे पर पूर्व जिपं सदस्य देवेन्द्र तिवारी ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की बातें सुनी थीं और कि बदतर हालात पर अधिकारियों से भी बात किया था।
इसके बाद ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में संलग्न कुछ प्रभावशाली लोगों ने शिकायत करने वाले युवाओं को घरों में जाकर धमकियां देनी शुरू कर दीं। ग्राम पंचायत के सरपंच के माध्यम से थाने में झूठी शिकायत भी करवा दी। जब यह जानकारी पूर्व जिपं सदस्य देवेंद्र तिवारी को मिली तब वो एक बार फिर ग्रामीणों के बीच गए।उन्होंने लगभग दो किलोमीटर गांव के युवाओं और महिलाओं, बुजुर्गों के साथ सड़क का मुआयना किया और पाया कि कई जगह मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ है। ग्रामीणों के लिए आने जाने का रास्ता भी नहीं है।ऐसे में ट्रैक्टर से उसे किसी प्रकार समतल करने का प्रयास भी किया गया। लेकिन बड़े बोल्डर और चिकनी मिट्टी होने के कारण सड़क में कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने श्री तिवारी को बताया कि जब समाचार पत्रों में यह विषय उठा तो पंचायत के ठेकेदारों ने ग्रामीणों को धमकाना शुरू किया और कुछ जागरूक युवाओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दिया।
सत्तापक्ष से जुड़े नेता और कुछ ठेकेदारों की मिलीभगत-
ग्रामीणों ने सत्तापक्ष के एक नेता का और एक ठेकेदार का नाम लेकर बताया गया कि कार्य उन्ही लोगों के द्वारा कराया जाता है। मनमाने ढंग से कार्य होता है। मना करने पर धमकी दी जाती है। पुलिया निर्माण में भी अनियमितता ग्रामीणों ने श्री तिवारी को ग्राम पंचायत में बनी एक पुलिया दिखाई, जिसे बने एक वर्ष पूर्ण नहीं हुआ है और पुलिया में दरारें पड़ गई हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में वित्तीय लेन देन का भी जानकारी पंचों को नहीं दिया जाता।
निर्माण कार्यों में संलग्न व्यक्तियों के खिलाफ लोगों में गुस्सा मौके पर उपस्थित ग्रामीण निर्माण कार्य करने वाले लोगों पर बेहद नाराज हैं।उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही होती है और भ्रष्टाचार करने वालों को संरक्षण मिलता है तो पूरा गांव विरोध में उतरेगा। श्री देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि मैं हर कदम पर ग्रामीणों के साथ हूँ ।सत्य के लिए जिस स्तर पर लड़ना पड़े।हम लड़ाई के लिए तैयार हैं।
प्रधानमंत्री सड़क हेतु भेजेंगे प्रस्ताव पूर्व जिपं सदस्य देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों से हस्ताक्षर कराके कसरा से तरगवां के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना हेतु प्रस्ताव कलेक्टर कोरिया के माध्यम से राज्य शासन को भेजेंगे। फिलहाल सड़क मरम्मत के लिए जिला प्रशासन से कार्यवाही हेतु संपर्क जारी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *