मालखरौदा IT कैरियर कंप्यूटर सेंटर संचालन द्वारा DCA,PGDCA,BA,BCA पाठ्यक्रमों के नाम की अवैध वसूली
मालखरौदा IT कैरियर कंप्यूटर सेंटर संचालन द्वारा DCA,PGDCA,BA,BCA पाठ्यक्रमों के नाम की अवैध वसूली
कंप्यूटर सेंटर के संचालक विनय निराला द्वारा किया जा रहा है विद्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़
विद्यर्थियों की शिकायत के 26 दिनों बाद भी कारवाही नहीं, जिम्मेदार मौन
गर्वित मातृभूमि/सक्ति/मालखरौदा:- नवीन जिले सक्ति के मालखरौदा थाना अंतर्गत आने वाले मिशन चौक पिहरीद रोड में IT कैरियर कम्प्यूटर सेंटर विनय निराला द्वारा विश्वविद्यालय कोर्स की पढ़ाई के नाम से विद्यार्थियों से 10 हजार से 15 हजार तक कोर्स और महाविद्यालय पाठ्यक्रम के नाम से IT कम्प्यूटर सेंटर के संचालक द्वारा परीक्षा पास करने व कोर्स के नाम पर अवैध वसूली कि शिकायत सामने आई है।
विनय निराला जो की मालखरौदा निवासी है जिन्होंने ने 20 स्टूडेंट से परीक्षा प्रमाण पत्र के नाम से 10 हजार से 15 हजार तक वसूली किया फिर परीक्षा भी अपने कंप्यूटर सेन्टर में उनके द्वारा आयोजित नही करवाया गया जिससे सभी स्टूडेंट आक्रोशित होकर संचालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने मालखरौदा थाना पहुच गए IT कंप्यूटर सेंटर विद्यर्थियों द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद भी अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही थाना प्रभारी द्वारा कंप्यूटर सेंटर के संचालक के विरुद्ध नहीं किया गया जिससे आक्रोशित सेंटर के विद्यार्थी जिला मुख्यालय तक गुहार लगाने पहुच गए।
एक साल पढ़ाई नुकसान होने के बाउजूद भी सभी स्टूडेंट्स विनय कुमार निराला IT सेंटर के संचालक से एक साल बाद परीक्षा संबंध जानकारी पूछने सेंटर पहुचे तो संचालक द्वारा गोल-मटोल जवाब देकर गुमराह करने का आरोप सामने आया ।
सेंटर में कोर्स करने वाले विद्यार्थियों द्वारा पैसा वापस करने की बात संचालक से की गई तो विनय निराला के द्वारा परीक्षा दिलवाने का हवाला देने लगा और बात को टाल-मटोल तारीख देने लगा।