राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुआ
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुआ
*गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ के तहत युवा क्लब पिसौद के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता*
गर्वित मातृभूमि/जांजगीर चांपा:- माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नवाचार स्वरूप “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” निरंतर शिखर तक पहुंच रही है इस हेतु जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत पिसौद में राजीव युवा मितान क्लब पिसौद द्वारा बरेकेल खुर्द से पिसौद जाने वाली मार्ग पर पुरुष वर्ग में 1600 मीटर तथा महिला वर्ग में 800 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता रखा गया । जिसमें पिसौद और बरेकेल खुर्द के युवा वर्ग एवं आठ से चौदह वर्ष के बालक/बालिका बढ़ चढ़ कर भाग लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानीय श्री सुरेन्द्र भार्गव जी पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद द्वारा भूपेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा गया इसके साथ ही दौड़ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया । जिसमे 1600 मीटर में उमेश शांते (प्रथम) , राजेश (द्वितीय) एवं राजेंद्र ने (तृतीय) तथा 800 मीटर में हीरा (प्रथम) , नंदनी (द्वितीय) , संधू (तृतीय) रहे साथ ही बच्चो में अमर भारद्वाज व सरस्वती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर में क्लब की ओर से मेडल तथा पुरस्कार राशि प्रदान किया गया कार्यक्रम में ओमप्रकाश बर्मन जी संयुक्त महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद , चंद्रहास निराला जी, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रामकिशन , उपाध्यक्ष गोरखनाथ, सुमित्रा रात्रे, कोषाध्यक्ष विशाल रात्रे, कार्यवाहक सचिव सूरज बर्मन, क्लब के समस्त सदस्यगण सहित ग्रामवासी पिसौद, बरेकेल खुर्द उपस्थित रहे ।