मेजर ध्यानचंद के जयंती पर हुआ ग्राम पंचायत ठाकुरदिया में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन
मेजर ध्यानचंद के जयंती पर हुआ ग्राम पंचायत ठाकुरदिया में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन
साहिल. कु.हिमांसी ,निखिलेश सहित कई छात्र विभिन्न खेलों में रहा अव्वल
गर्वित मातृभूमि/नवागढ़:- आज 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में नवागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ठाकुरदिया में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे कबड्डी में शाहिल ग्रुप,कुर्सी दौड़ (लड़की) में प्रथम – कु.हिमांसी बर्मन,द्वितीय-कु.ममता खूंटे, कुर्सी दौड़ (लड़का) में प्रथम – निखिलेश भारद्वाज द्वितीय – पवन भारद्वाज, जलेबी दौड़ में प्रथम – कु.आरोही सांडे,द्वितीय – कु.छाया ने बाजी मारी सभी विजेता को क्लब द्वारा मेडल व पुरस्कार से सम्मानित किया। इस पूरे कार्यक्रम का अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष किशन बघेल व संचालन मुकेश भारद्वाज तथा आभार व्यक्त अरुण खूंटे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्द्यासागर भारद्वाज, अनिता साहू,रामचंद साहू,भवानी साहू,ओमप्रकाश साहू,गिताप्रसाद साहू अनिल सांडे,धीरेंद्र बघेल,दीपक सांडे,राजेश्वर साहू,जोगेंद्र भारद्वाज, राजेश सांडे,दीपक मनहर,सतीश सांडे,कुमार गौरव,व समस्त ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।