गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार कर रहा है राजीव मितान क्लब विधायक
गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार कर रहा है राजीव मितान क्लब विधायक
श्री कांत
गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ द्वारा आयोजित राजीव युवा मितान क्लब प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद सभा कक्ष में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विधायक गुलाब कमरों ने इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के तहत युवाओं को संस्था का मूल उद्देश्य, कार्य जैसे खेल गतिविधियों, सामाजिक गतिविधियां व संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में सांस्कृतिक गतिविधियों पर कार्य करने प्रोत्साहित कर युवाओं को राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने संगठित होकर सरकार की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय योगदान हेतु अपील की। विधायक गुलाब कमरों ने इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब के एक एक सदस्यों से चर्चा कर क्लब की गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर, जनपद सीईओ आरडी साहू, लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा सहित विधानसभा क्षेत्र से आए हुए राजीव युवा मितान के सदस्य रहे मौजूद