दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ड़ताल आठवें दिन
दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ड़ताल आठवें दिन
श्री कांत कोरिया
गर्वित मातृभूमि/ बैकुण्ठपुर:- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले जिले में अपने दो सूत्रीय मांगो को लेकर जिले के कर्मचारी अधिकारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन छठवें दिवस भी जारी रहा।कर्मचारियों के द्वारा केन्द्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरुप गृह भाड़ा भत्ता न देने पर जिले में अनिश्चितकालीन आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा।
बता दें कि आज फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात मुख्य सचिव अमिताभ जैन से हुई। दोनों पक्षों के बीच लम्बी तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकारात्मक चर्चा हुई। फेडरेशन ने अपना पक्ष सरकार के समक्ष रखा है, उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश के साढ़े 4 लाख कर्मचारियों को जल्द खुश खबरी मिलेगी।उसी के साथ कर्मचारियों और सरकार के बीच चल रही गतिरोध का पटाक्षेप होगा।बता दें कि आठवें दिवस के अनिश्चितकालीन आंदोलन में धरना स्थल प्रेमाबाग में विभिन्न खेलकूद, शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।बॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामसाय राजवाड़े की टीम विजय रही, बिंदी प्रतियोगिता में प्रथम आशा भगत,द्वितीय दीपा यादव तृतीय नीलिमा सिंह, जलेवी प्रतियोगिता में प्रथम स्मिता घोष, द्वितीय दुर्गा सिंह, तृतीय दीपा यादव कुर्सी दौड़ में पलीता पैकरा द्वितीय स्मिता घोष तृतीय दुर्गा सिंह,मटका प्रतियोगिता में प्रथम रामजूठ द्वितीय विजय कंवर तृतीय सुजीत लहरे, कुर्सी दौड़ (पुरुष)प्रथमा आदित्य कुमार,द्वितीय रामजूठन तृतीय भुनेश्वर विजय रहे। जितने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया। मंच का संचालन प्रवक्ता सुरेश एक्का एवं अमरेश पांडेय द्वारा किया गया। आज के हड़ताल में संभागीय सह संयोजक राजेन्द्र सिंह,जिला संयोजक अशोक यादव,जिला महासचिव विश्वास भगत, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा, डॉ एस के मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कॉमरेड ए.पन्ना, डॉ अंजनी कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष पवन रूपालिया,सुरेश एक्का,कोषाध्यक्ष शिवलाल राजवाड़े, डॉ आर एस चंदे, राजस्व निरीक्षक संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह,चंद्रिका,ब्लॉक संयोजक फेडरेशन रामसाय रजवाड़े, पटवारी तहसील अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष आर एम ए स्वास्थ्य संघ परमेश्वर राजवाड़े, छात्रसाय नागदेव, भरत यादव,जमुना प्रसाद राजवाड़े, जीवेश मिश्रा, सत्रुधन राम, न्याय विभाग से अध्यक्ष प्रीतम माथा,विमला शर्मा, औरेलिया मिंज, आर के त्रिवेदी, दिवेश विश्वकर्मा, संतोष सिंह, अशोक महिपाल, प्रतीक सिन्हा,संतोष चिटनीस, राधा चरण ब्यास, सज्जन सिंह उमेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र पांडेय संतलाल राजवाड़े,अभिषेक सिंह, नवल यादव संतोष सिंह, जिन्दविहारी, अरविंद , रामचंद, भुनेश्वर कवर, आशा भगत, ज्योति तिरकी नेताम, संगीता खलखो, सूर्या कुमार, आशीष मिश्रा, राजेश भगत, फ़रियाद अंसारी, सुनील सोनवानी, राजेश सिंह, जनार्दन ठाकुर, लालबहादुर जायसवाल, अध्यक्ष लिपिक वर्गीकरण संघ धीरज सिंह बघेल, अध्यक्ष चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ संदीप सिंह , उपाध्यक्ष वाहन चालक संघ उमेश कश्यप, कोषाध्यक्ष भगवान दास, दिनेश कुमार, बिजेश्वर प्रसाद,विजेंद्र लाल, रामलाल, छोटे लाल साहू, फूलचंद एक्का, अमरसिंह श्याम, एस पी पटेल, भानुमती, सुषमा साहू, शकुन्तला साहू, सौम्या गुप्ता, अंजलि गुप्ता, नेम कुमारी राजवाड़े,रामचन्द्र, आर पी तिवारी, श्रीवास्तव, रामप्रताप सिंह, हेमन्त साहू,सेवक,कृषि विभाग से एच् के आर्य, पुष्पा सिंह ठाकुर,सुरेश मरावी, मोनिका मरावी, जनपद पंचायत से बनवारीलाल, दुर्गा सिंह, अनुराधा सिंह, दीपा यादव, स्मिता घोष, किरण, देवेंद्र कुमारी, सहित भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।