राहौद धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
राहौद धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
गर्वित मातृभूमि/राहौद:- नगर पंचायत राहौद धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस विभिन्न परंपरिक खेलों का हुआ आयोजन इंदिरा गांधी कला महाविद्यालय के प्रांगण में आज 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद तैलचित्र पर पुष्पा अर्पित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इसी दौरान आर के कश्यप सर उन्होंने खेलों का जीवन में महत्व होने की जानकारी प्राप्त करते हुए शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल की गतिविधियों बारे में जानकारी दी और उसी दौरान आईजी कॉलेज के स्पोर्ट्स टीचर ने कहा कि खेल को खेल भावनाओं से खेलना चाहिए इसमें हार जीत होती रहती है हारने वाले को निराश होने के बजाय अपनी जीत की तैयारी में जुट जाना चाहिए और खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस खुद को स्वस्थ जीवन जीने का महत्व को याद दिलाने का एक शानदार अवसर है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जी आर कश्यप आर पी कश्यप जी पी लातौर डॉ एन के वर्मा गौरव वर्मा आनंद कश्यप राणा कश्यप खेल अधिकारी डी के साहू सुरेंद्र कश्यप उषा कश्यप पी सी देवांगन गोपाल प्रसाद राठौर ए सिंह ठाकुर अरविंद कश्यप लीना गितोड़े आशु निर्देशक दीपक कश्यप भी चंदर छात्र एन अमित एन मुकेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे