सुहाग के महापर्व की शुभकामनाएं दी व्रती माताओ- बहनो को : गुलाब कमरो
सुहाग के महापर्व की शुभकामनाएं दी व्रती माताओ- बहनो को : गुलाब कमरो
श्री कांत कोरिया
गर्वित मातृ भूमि बैकुठपुर /सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर, सोनहत विधायक गुलाब कमरो के द्वारा सभी व्रती माताओ और बह नों को सुहाग पर्व हरतालिका तीज की बधाई दी और कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में पर्वो का सामाजिक जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण योगदान है । यह पर्व प्रत्येक भारतीय नारी की आस्था और विश्वास का प्रतीक है।
हरितालिका तीज व्रत के प्रभाव से महिलाओं को पति की दीर्धायु, परिवार के सुख-शांति और सुयोग्य वर प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। अपने परिवार की एकता और आपसी प्रेम की मंगलमय कामना ही इस व्रत का पावन उद्देश्य है। माता पार्वती और सदाशिव के पूजन द्वारा महिलाये अपने सुखी दाम्पत्य जीवन की प्राथर्ना करती है।