December 25, 2024

लवजिहाद के शिकारी बहन अंकिता के समर्थन में पुतला दहन

लवजिहाद के शिकारी बहन अंकिता के समर्थन में पुतला दहन

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी

गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- दिनांक 29 अगस्त 2022 को जिला मुख्यालय  गढ़वा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा पुतला दहन किया गया लव जिहाद के शिकारी बहन अंकिता कि न्याय के लिए एवं जानवरों जैसा शुलुक करने वाले शाहरुख एवं उनके दोस्तों को हिरासत में लेकर सीधे फांसी पर लटकाने की मांग को लेकर गढ़वा में जल प्रदर्शन, नारेबाजी एवं पुतला दहन किया गया। झारखंड सरकार के इस लचर व्यवस्था का जमकर विरोध किया गया। हिंदू संगठन के सभी कार्यकर्ता ने न्यायालय से अपील किया की झारखंड प्रदेश में लव जिहादियों की इस प्रकार का तांडव हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे जिस अंकिता को दरिंदों ने 23 अगस्त 2022 को पेट्रोल डालकर आग में झोंक दिया उसे किसी भी स्थिति में बख्शा ना जाए आज हिंदू संगठन संवैधानिक सिद्धांतों के आधार पर न्यायालय से न्याय की अपील कर रहा है यदि झारखंड सरकार इस दुराचार का निर्णय लेने में कोई संकोच की तो आज का यह प्रदर्शन काफी कम है परंतु बहन अंकिता के समर्थन में हम सारे हिंदू भाई सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन करेंगे जिससे सरकार की कुर्सी थर्रा जाएगी इसलिए जिस प्रकार से एक सोती हुई नीरअपराध एवं विवश अंकिता बहन कि निर्ममता से हत्या की गई है उसके न्याय में यथाशीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। प्राप्त सूचना के आधार पर अंकिता के साथ जबरन टेलिफोनिक बातचीत करने का दबाव शाहरुख के द्वारा बनाया जा रहा था कुछ दिनों पहले अंकिता को यह धमकी भी दी गई थी कि यदि शाहरुख के साथ वह बातचीत संबंध नहीं करेगी तो उसे जान से मार दी जाएगी और हिंदू वीरांगना अपने धर्म और संस्कृति पर मर मिटने वाली बहन अंकिता ने इसे कतई स्वीकार नहीं किया जिसके कारण शाहरुख और उसके मित्रों ने सोती हुई अंकिता को खिड़की के बाहर से पेट्रोल डालकर आग लगा दिया शरीर के पीड़ा में जब उसकी नींद खुली तो उसके शरीर के कुछ भाग जल चुके थे और खिड़की के पास वह दरिंदा हाथों में पेट्रोल का डिब्बा और माचिस लेकर खड़ा था शोर मचाने पर वे लोग भाग गए आसपास के पड़ोसियों के सहयोग से अंकिता को अस्पताल में भर्ती किया गया शरीर के काफी अंग जल जाने के कारण  रांची रिम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 28 अगस्त 2022 को अंकिता ने अपने शरीर का त्याग कर दिया इस खबर को सुनते हैं चारों तरफ आक्रोश का माहौल फैल गया है और जगह जगह पर पुतला दहन नारेबाजी और न्याय का अपील शुरू हो गया इसी परिपेक्ष में विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई गढवा के सभी कार्यकर्ताओ ने भी पुतला दहन कर न्याय का अपील किया है मौके पर योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विपुल दुबे, गढ़वा नगर अध्यक्ष किशोर सोनी , भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, शुभम केसरी, शुभम चौबे, कुमार गौरव आदि काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *