सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज की 135 वी जन्म जयंती धूमधाम से किया गया संपन्न
सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज की 135 वी जन्म जयंती धूमधाम से किया गया संपन्न
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- दिनांक 28 अगस्त 2022 दिन रविवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बंशीधर नगर में राजकीयकृत अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के पवित्र प्रांगण में ब्रह्मविद्या विहंगम योग के प्रणेता एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी अनंत श्री सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज की 135वीं जन्म जयंती के अवसर पर बृहद शोभा यात्रा एवं मंचीय सत्संग कार्यक्रम संपन्न किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता श्री अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा थे जिनके द्वारा अखंड दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया गया पूरे कार्यक्रम का संचालन संस्थागत राष्ट्रीय युवा प्रचारक सह महदेईया कॉलेज के प्रोफेसर अरविंद प्रसाद गुप्ता के द्वारा किया गया अनेक गुरु भाई बहनों के द्वारा भजन एवं प्रवचन कर सद्गुरु के महिमा पर प्रकाश डाला गया । तपित भव बंधन से छुड़ाने वाले सद्गुरु ही होते हैं जो व्यक्त रूप में और अव्यक्त रूप में इस धरा धाम पर समय काल से आते हैं और अपने बिरही जीव आत्माओं को कल्याण करते हैं सत्संग सभा में जन्म जयंती के इस अवसर पर काफी सुंदर सोहर भी गाया गया। संस्थागत प्रदेश के अन्न मंत्री श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा ने सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज को परम गुरु कह कर संबोधित किया साथ ही साथ पराधीन भारत को स्वतंत्र करने में अध्यात्मिक शक्ति का प्रयोग करने वाले युग ऋषि के रूप में सदाफल देव जी महाराज को व्याख्यायित किया मिश्रा जी के शब्दों में बिहार के दानापुर छावनी पर अंग्रेजो के खिलाफ भड़काऊ भाषण एवं भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के उत्साहवर्धन के बाद स्वामी जी को अंग्रेजों द्वारा कारागार में डाल दिया गया था परंतु 20 कलाओं से विभूषित सद्गुरु सत्ता ने कहा की तुम मुझे कैद नहीं कर सकते भारत स्वतंत्र होकर के ही रहेगा उन्हीं के वंश में 28 जुलाई 1947 को एक दिव्य प्रभा के साथ बालक का जन्म हुआ जिनके जन्म के बाद स्वामी जी ने स्पष्ट रूप से कहा की अब यह देश पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर रहेगा क्योंकि आज स्वतंत्र देव का अवतरण हो चुका है और 15 अगस्त 1947 को यह देश पूर्ण रूप से आजाद हो गया जेल यात्रा के शताब्दी वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। स्वामी जी की वाणी थी सद्गुरु के विज्ञान विज्ञान के बदौलत, अध्यात्मिक महापुरुषों के बदौलत भारत विश्व का गुरु था, भारत विश्व का गुरु है और भारत ही विश्व का गुरु रहेगा।कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव को अन्न मंत्री के द्वारा विश्व का अद्वितीय आध्यात्मिक सदग्रंथ स्वर्वेद भेंट किया गया मौके पर संस्थागत जिले के संयोजक विवेक प्रसाद गुप्ता, रामानुज सिंह, गुलाब राम चंद्रवंशी, उज्जवल श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया विजय कुमार, संदीप कुमार, रामसूरत प्रजापति, शकुंतला देवी, अणु गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, दयाशंकर विश्वकर्मा, सुनीता देवी, कोर कमेटी के सभी सदस्य सहित काफी गुरु भाई बहन एवं जिज्ञासु उपस्थित थे