कांग्रेस भवन में महंगाई को लेकर की गई प्रेस वार्ता विभिन्न मुद्दों पर
कांग्रेस भवन में महंगाई को लेकर की गई प्रेस वार्ता विभिन्न मुद्दों पर
श्री कांत बैकुठपुर
गर्वित मातृभूमि/बैकुण्ठपुर:- महंगाई के मुद्दे पर आज जिला कांग्रेस कोरिया द्वारा कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमे कई मुद्दों पर चर्चा की गई ।हम मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की निंदा करते हैं, जिसके कारण देश में महंगाई चरम स्तर तक पहुंच गई है, और विशेषकर खाद्य पदार्थों और दिन प्रतिदिन उपयोग की आवश्यक घरेलू वस्तुओं पर बढ़ाई गई जीएसटी के कारण जन सामान्य को व्यापक स्तर पर पीड़ादायक स्थिति में पहुंचा दिया है। हम आवश्यक खाद्य पदार्थों पर जीएसटी से पूर्ण छूट की मांग करते हैं।
यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कॉर्पोरेट करों की दर में तो कमी की गई हैं, लेकिन निम्न और मध्यम वर्ग को आयकर में कोई राहत नहीं दी गई है। हम जन सामान्य की कीमत पर सरकार द्वारा अपने मित्र पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली भेदभाव पूर्ण नीति की आलोचना करते हैं;
हम यह मांग करते हैं कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क की दर को घटाकर 2014 से पहले की दरों क्रमशः 9.20 रु और 3.46 रु. प्रति लीटर पर लाया जाए, ताकि पेट्रोल-डीजल सस्ते हो सके,
हम पीएनजी और सीएनजी की कीमतों को कम करने की मांग करते हैं। रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर रिफिल को हम 500 रुपये में उपलब्ध कराने की हम माँग करती हैं;
हम कीटनाशकों, उर्वरकों, कृषि उपकरणों और बीजों पर जीएसटी से पूर्ण छूट की मांग करते हैं। उक्त पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष नज़ीर अजहर
योगेश शुक्ला, वेदांती तिवारी, हेम सागर यादव जी, शैलेंद्र सिंह, अजीत लकड़ा, अजय सिंह, अनिल जैश्वल, चंद्र प्रकाश राजवाड़े, आशीष डवरे, आशीष यादव और अन्य कांग्रेस जन शामिल रहे.