December 23, 2024

रासेयो ने चलाया  बूस्टर डोज पर जागरूकता अभियान

रासेयो ने चलाया  बूस्टर डोज पर जागरूकता अभियान


गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद की रासेयो व  ,रेडक्रास इकाई के द्वारा गोद संयुक्त रूप से गोद ग्राम देवरी में हमर तिरंगा अभियान के साथ साथ गांव में कोरोना टीकाकरण सर्वेक्षण किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सी बी खूंटे व वरिष्ठ प्राध्यापकों  के मार्गदर्शन में गोद ग्राम देवरी मे  अमृत महोत्सव अभियान के तहत हमर  तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया । स्वयं सेवकों ने घर घर जाकर संपर्क करते हुये इस दौरान कोरोना के बूस्टर डोज के लिये भी घरवालों को जागरूक किया।  सभी स्वयं सेवको ने 4  समूह मे बंटकर गांव की प्रमुख गलियों मे जाकर सर्वे करके बूस्टर डोज लगवाने के  लिये प्रेरित किया है। स्वयं सेवकों ने चैतराम साहू,  तेजनाथ साहू, खोलबहरा खूंटे,  परमानंद अग्रवाल,  दौलतराम, तुलसी चौहान, लोचन कैवर्तय,  राम कीर्तन,  रमतला साहू, जीवन लहरे आदि ग्रामवासियो के घरों मे संपर्क करते हुये , वैक्शीनेसन के लिये प्रेरित किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रासेयो के नेतृत्व में परियोजना अधिकारी यशवंत, अविनाश,  हेमंत, विकास, राकेश, हिमांशु, रामनारायण, शुभम, सुधा, सरिता, ज्योति, सविता, काजल,भूपेंद्र आदि स्वयं सेवकों की सहभागिता रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *