युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका…पूलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है
युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका…पूलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है।
गर्वित मातृभूमि/चाईबासा:- दरासल यह मामला कुमारडुँगी थाना क्षेत्र का है । नरसिंग गागराई उर्फ मारांग गागराई कुशमुण्डा के रहने वाले हैं जिनकी हत्या शनिवार रात घर के बाहर पाँच किलोमीटर दूर कर दिया है। इसका शव पुलिस ने दिकूबालकाण्ड के समीप बड़ा तालाब से बरामद किया है। युवक की उम्र 18 वर्ष है। मिली जानकारी के अनुसार नवयुवक संघ दुड़जोड़ी के द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। वहीं युवक इसी दौरान गाँव से फुटबाल मैच देखने निकला था । ग्रामीण मुण्डा राजाराम गागराई ने कहा युवक को गाँव में किसी युवक से कभी भी लड़ाई नहीं हुई है । घटना की जानकारी आज सुबह कुमारडुँगी थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडु को मीली। वह ए.एस.आई शिवानन्द प्रधान एवं अन्य सहयोगियों को लेकर रविवार सुबह पाँच बजे घटना स्थल पहूँचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम हेतू पँचनामा तैयार कर रविवार को भेजने की तैयारी कर रहे थे । थाना प्रभारी के अनुसार युवक की हत्या की गई है । उन्होंने कहा हत्यारे को हर हाल में पूलिस गिरफ्तार कर जेल में भेजने की हर संभव प्रयास करेगी। फिलहाल कुमारडुँगी पूलिस मामले की छानबीन कर रही है