जीपीएम सर्व अनुसूचित जाति संगठन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, राजस्थान में हुए अमानवीय कृत्य पर निंदा प्रस्ताव पारित
जीपीएम सर्व अनुसूचित जाति संगठन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, राजस्थान में हुए अमानवीय कृत्य पर निंदा प्रस्ताव पारित
गर्वित मातृभूमि/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- आज दिनांक 28 अगस्त 2022 को सिंबल ऑफ नॉलेज, विश्वरत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर सर्व अनुसूचित जाति संगठन जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का बैठक मल्टीपर्पज हायर सेकंडरी स्कूल पेण्ड्रा के असेंबली हॉल में सम्पन्न हुआ l बैठक में राजस्थान में हुए अमानवीय कृत्य इंद्र कुमार मेघवाल हत्याकांड का विरोध प्रदर्शन किया गया एवं इस घटना के प्रति सर्व अनुसूचित जाति संगठन के सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया l इस अमानवीय कृत्य पर चर्चा करते हुए समाज के लोगों ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि जातिवाद भारतीय समाज के लिए जहर है और इसी जहर ने आज एक मासूम की पानी पीने पर जान ले ली l हमें इस विषय पर गहरा चिंतन, मनन करना चाहिए कि हम आज किस युग में जी रहे हैं क्या यही भारत का 21वीं सदी है l साथ ही बैठक में उपस्थित समाज के सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस वीभत्स घटना के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाए, और भविष्य में इस तरह की घटना घटित होने पर दोषियों को सीधा फांसी की सजा दिए जाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से की जाए l राजस्थान के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र इंद्र मेघवाल को श्रद्धांजलि कैंडल जलाकर दिया गया । इस तरह की अमानवीय घटना की पुनरावृत्ति ना हो साथ ही इंद्र कुमार के परिजनों को उचित न्याय मिले इस पर चर्चा किया गया इसके लिए lआगामी रणनीति बनाने का भी निर्णय लिया गया । बैठक में समाज के उत्थान और विकास के लिए निरंतर प्रयास करने पर भी जोर दिया गया l समाज के उपस्थित सदस्यों ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि राजस्थान जैसी घटना कहीं भी आगे घटित ना हो इसके लिए अधिक से अधिक शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए l समाज का एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना हो इसके लिए हमें संगठन के माध्यम से निरंतर प्रयास करना चाहिए l बैठक में बालिकाओं के उच्च शिक्षा पर भी अधिक से अधिक जोर देते हुए चर्चा की गई l बैठक में सर्व अनुसूचित जाति के जुझारू जिलाध्यक्ष श्री मुरारी लाल रैदास, जिला सचिव राकेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जयलाल पंथ, प्रकाश रैदास, परसराम चौधरी, अजय चौधरी, सुनील चौधरी, आशा कौशिक, जगदीश चौधरी, लदेर जी, बाला चौधरी, बजरंग कश्यप, राजेश चौधरी, रामनारायण चौधरी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी बहुत संख्या में उपस्थित रहे।