बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विंटन साहू के नेतृत्व लगातार कार्यवाही जारी
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विंटन साहू के नेतृत्व लगातार कार्यवाही जारी
अवैध शराब के विरुद्ध पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष की गई दो गुनी कार्यवाही
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में दिनांक 27.08.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम देवरबोड़ और बांसउरकुली में रेड कार्यवाही कर अवैध शराब के धंधे में संलिप्त दो अलग-अलग अपराध में कुल 20 लीटर हाथ हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बिक्री करने रखे पकड़ा गया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
1.आरोपी संजय भास्कर पिता छतराम भास्कर उम्र 30 साल ग्राम ग्राम देवरबोड थाना बिलाईगढ़ द्वारा कब्जे से एक 20 लीटर वाली पीला प्लास्टिक डिब्बा में भरी 12 लीटर महुआ शराब कीमती 1200 रुपए ग्राम देवरबोड और बांस उरकुली में छापामार कार्यवाही कर अवैध शराब विक्रय हेतु कब्जे में रखे हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 02 अलग-अलग प्रकरण में 02 शराब कोचिया गिरफ्तार
02 आरोपी उजेश जांगड़े उर्फ गोलू पिता जुगरू राम ग्राम बांसउरकुली थाना बिलाईगढ़ के के कब्जे से एक 10 लीटर वाली जरकिन में 8 लीटर हाथ भट्टी महुवा शराब कीमती ₹800 को अलग-अलग प्रकरण में जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 226/22 ,227/22धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदा बाजार भेजा गया
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विंटन साहू थाना प्रभारी प्र,आर. 212 भंवरलाल काटले आर. गौतम भारती चंदन दिनकर मिथिलेश राय भागीरथी ढ़ीढ़ी म,.आर. मोहन कुमारी सिदार एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा