December 23, 2024

जब जब युवा बोला है राज सिंहासन डोला हैआग लगी है आग भाग रे भूपेश भागतुम तो भूपेश भाई बन गये कलेक्सन मास्टरहमारी मांगे पूरी न करने पर दिसंबर में युवा मोर्चा एक बार फिर भरेगा हुन्कारअजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर

जब जब युवा बोला है राज सिंहासन डोला है
आग लगी है आग भाग रे भूपेश भाग
तुम तो भूपेश भाई बन गये कलेक्सन मास्टर

हमारी मांगे पूरी न करने पर दिसंबर में युवा मोर्चा एक बार फिर भरेगा हुन्कार
अजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर



गर्वित मातृभूमि/बालोद/गुरुर:- युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री निवास का घेराव आक्रामक प्रदर्शन और विशाल आमसभा। आज तक छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे बड़ी जनसभा सबसे बड़ा प्रदर्शन भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस की भूपेश सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया।कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर युवाओं ने संकल्प लिया और कांग्रेस की भूपेश सरकार को यह बता दिया कि 2023 में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंक देंगे। इस कार्यक्रम में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जी छत्तीसगढ़ की प्रभारी माननीय श्रीमति डी पुरंदेश्वरी जी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी नेता प्रतिपक्ष मा नारायण चंदेल जी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित साहू जी सहित अन्य नेताओं का  मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

गुरुर मंडल के भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री युवा नेता अजेंद्र साहू के साथ भी बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के साथी दानवीर साहू आईटीसेल जिला संयोजक, दुर्गानंद साहू जिला स्वछता संयोजक, भुवन साहू, राजेश दीवान, मुकेश साहू, निलंबर साहू, वीरू साहू, ललित, रूपेश रावते, पुणेश्वर्, राजू, राजेंद्र संजू  अनेक युवा कार्यकर्ता की उपस्थिति इस प्रदर्शन में शामिल हुई

इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले समस्त सम्मानित जनों का हार्दिक धन्यवाद आभार युवा मोर्चा जिंदाबाद,,,,,,,

आपका अपना
अजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो मण्डल गुरुर जिला बालोद छत्तीसगढ़

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *