December 23, 2024

कांकेर सांसद सम्मानीय श्री मोहन मंडावी जी ने अपनी लोकप्रियता की मिशाल पेश की है

कांकेर सांसद सम्मानीय श्री मोहन मंडावी जी ने अपनी लोकप्रियता की मिशाल पेश की है

गर्वित मातृभूमि/बालोद:- जन जन के नेता आम जनता के दिल में राज करने वाले सहज और सरल विचार धारा के धनी कांकेर लोक सभा के सांसद श्री मोहन मंडावी ने कल राष्टीय नेता भारत देश के गृह मंत्री सम्मानीय अमित शाह जी के द्वारा मोदी जी की @20 पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम दिनदयाल अडोटोरियम रायपुर से वापसी के समय *अजेंद्र साहू (महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर)* के द्वारा यह जनकारी दिया गया कि उनके स्वयं के ससुर जी और *संध्या साहू (जनपद सदस्य गुरुर )* के पापा सुंदर लाल साहू जी की तबियत खराब है धमतरी के बठेना हास्पिटल मे भर्ती है जनकारी मिलते ही अपना प्रोटोकाल तोड़  कर तुरंत हास्पिटल पँहुचे और बाबू जी का हाल चाल जाने और डाक्टरों को बुला कर अच्छी इलाज के लिए आश्वस्त किये उसके तुरंत बाद *डाक्टर श्यामसुंदर और डा. बबलू खान ने तुरंत *icu* मे शिप्ट कर इलाज में तेजी और अपनी सक्रियता प्रदान की है सांसद मोहन मंडावी जी ने बाबू जी के अलावा  हास्पिटल में भर्ती सभी मरीजों से पूछ ताछ कर हाल चाल जाना और सभी मरीजों की जल्दी स्वस्थ लाभ की कामना किये है संध्या साहू और अजेंद्र साहू ने सांसद मोहन मंडावी जी को अपने परिवार के सदस्यों पर और अपने छेत्र की जनता पर उनका आशीर्वाद मिलता रहे इन्ही के साथ धन्यवाद ज्ञापित किये है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *