पेंडरवानी में हुआ पोला पर विभिन्न खेलों का आयोजन
पेंडरवानी में हुआ पोला पर विभिन्न खेलों का आयोजन
गर्वित मातृभूमि/गुरूर:- ग्राम पेंडरवानी मे पोला पर्व के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी सभी प्रतिभागियों को ईनाम के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भैयाराम सिन्हा पूर्व विधायक (संजारी बालोद), थे। विशेष अतिथि पीमनलाल साहू , सादिक अली , तामेश्वर साहू, ग्राम पंचायत पेंडरवानी के सरपंच, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए। इस दौरान प्रमुख रुप से बैल सजावट प्रतियोगिता, बैल दौड़, नांदिया बैल दौड़, सुई धागा, गोली चम्मच, बोरा दौड़, रस्सी छलांग, ठेठरी दौड़, टेटँगी दौड़, गुब्बारा पुराना, बाल फेंकना आदि कार्यक्रम हुए।