December 23, 2024

गुरुर क्षेत्र में भी आ रहे हैं न्यूड कॉल, 2 गांव में ब्लैक मेलिंग की घटना आई सामने, पीड़ित पहुंचे गुरुर थाने

गुरुर क्षेत्र में भी आ रहे हैं न्यूड कॉल, 2 गांव में ब्लैक मेलिंग की घटना आई सामने, पीड़ित पहुंचे गुरुर थाने

गर्वित मातृभूमि/बालोद/ गुरूर। कुछ दिन पहले बालोद पुलिस द्वारा साइबर कवच अभियान के तहत न्यूड कॉल, अनजान वीडियो कॉल के जरिए ब्लैक मेलिंग से संबंधित जागरूकता के लिए संदेश वायरल किया गया था। जिसमें किस तरह से लोगों को फसाया जा रहा है और उन्हें ब्लैकमेल का शिकार बनाया जा रहा है, इसको लेकर सूचित किया गया था। इस संदेश के वायरल होने के बाद गुरुर क्षेत्र के दो जागरूक लोगों ने अपने साथ हुई घटना से संबंधित आवेदन देने थाने में पहुंचे और ब्लैकमलिंग की शिकायत की। मामले में गोपनीयता बरतते हुए पुलिस छानबीन कर रही है। इसलिए हम भी उन दोनों का नाम उजागर नहीं कर सकते। यह उनके सम्मान का भी सवाल है। गुरूर क्षेत्र के गांव के 23 साल के युवक और एक अन्य गांव के लगभग 65 साल के बुजुर्ग के साथ इस तरह की घटना हुई है। दोनों ने आपबीती गुरूर थाने पहुंचकर बताई। जहां पुलिस ने फिर उन्हें अपना मोबाइल नंबर बंद करने की सलाह दी व जिन नंबरों से कॉल आते थे उनकी पतासाजी साइबर सेल द्वारा की जा रही है। घटना में अच्छी बात यह है कि ब्लैक मेलर के दबाव में आकर इन लोगों ने सामने वाले को कोई पैसा नहीं दिया था। लेकिन उनके द्वारा 10 हजार से 20 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। ऐन वक्त पर पीड़ित ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दिए। इसके बाद पुलिस ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्हें समझाया कि डरने वाली बात नहीं है। लेकिन ऐसे कॉल से सावधान जरूर रहे और दोबारा उनसे कोई संपर्क ना करें।

इस तरह से किया जा रहा था इन दोनों को ब्लैकमेल

एक गांव के 23 वर्षीय युवक ने बताया कि उनके पास वीडियो कॉल आया था। जब उन्होंने कॉल रिसीव किया तो फिर सामने में एक लड़की थी। जो कम कपड़ों में थी और वीडियो कॉल के दौरान वह अपने अन्य कपड़े भी उतारने लगी थी। इस बीच उन्हें अजीब लगा तो उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद जिस नंबर से वीडियो कॉल आया था उसी से व्हाट्सएप के जरिए उनकी वीडियो भेज दी गई और उन्हें कहा गया कि इस वीडियो को यूट्यूब पर वायरल कर दूंगी। पैसे दो वरना थाने में शिकायत कर दूंगी। युवक काफी डर गया और वह परेशान रहा। इस बीच अचानक से एक अन्य व्यक्ति का फोन आया और कहने लगा कि मैं एक थाने से बोल रहा हूं। एक लड़की ने तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। तुम उसे पैसे दे दो वरना एफआईआर करेंगे और गिरफ्तारी होगी। इस तरह की बातें कह कर उसे डराया धमकाया जा रहा था । युवक को आभास हुआ कि कहीं ना कहीं उनके साथ ब्लैक मेलिंग हो रही है और जो स्वयं को पुलिस वाला बताकर फोन कर रहा है वह भी उन्हीं का आदमी हो सकता है। जिसके बाद उन्होंने गुरूर थाने में शरण ली।

65 साल के बुजुर्ग ने बताया कि उनका बेटा बाहर नौकरी करता है वह अकेले गांव में रहते हैं। अपने बेटे बहु से बात करने के लिए उन्होंने स्क्रीन टच मोबाइल खरीदा था। उन्हें नहीं मालूम था कि इस तरह से वीडियो कॉल आदि आता है। वह हमेशा की तरह आने वाले कॉल समझकर रिसीव किए थे लेकिन फिर उनके साथ भी इसी तरह से आपत्तिजनक वीडियो एडिट करके उनके पास भेजा गया। उन्हें फोन करके डराया धमकाया गया। वे इतने डरे हुए थे कि पैसा जमा करने वाले थे। लेकिन उन्होंने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में सुना और फिर थाने में जाकर घटना की जानकारी दी। इस तरह वे भी ब्लैक मेलिंग का शिकार हुए थे लेकिन पैसा देने से बच गए और पुलिस ने उन्हें सचेत करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया और उनकी घबराहट दूर की।

साइबर सेल व पुलिस ने किया है सावधान, अनजान वीडियो कॉल से ऐस बचे

जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के निर्देशन में साइबर सेल के माध्यम से चलाए जा रहे साइबर कवच अभियान के तहत साइबर सेल टीम द्वारा लोगों को अनजान वीडियो कॉल से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया
अगर आपको किसी अंजान नंबर से वीडियो कॉल आता है तो आपको सावधानी बरतनें की काफी जरूरत है। अगर आप इसके चक्कर में फंसे तो आपको अपनी इज्जत बचाने के लिए लाखों रुपये भी गंवाने पड़ सकते है। साइबर अपराधी सबसे अधिक यूपी, हरियाणा के लोगों को अपने न्यूड कॉल स्कैम में फंसाते है। पहले साइबर अपराधियों द्वारा केवल हैकिंग की जाती थी लेकिन अब इसमें ब्लैकमेलिंग का अपराध भी बढ़ता जा रहा है। बता दें कि, साइबर ठग ब्लैकमेलिंग के जरिए न्यूड कॉल स्कैम पर उतर गए हैं।

क्या होता है न्यूड कॉल स्कैम

इस स्कैम में अपराधी आपको व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिये एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल करेगा, आप यह फोन उठाएंगे तो अपराधी आपकी फोटो या वीडियो कैप्चर कर लेगा और फिर उसे मॉर्फ कर देगा। अपराधी आपकी तस्वीर को न्यूड फोटो या वीडियो में तब्दील कर देगा और उस वायरल करने की धमकी देगा। इन धमकियों के बीच वह आपसे भारी रकम की मांग करेगा। कई लोग न्यूड फोटो या वीडियो देखकर, काफी डर जाते है और बदनामी से बचने के लिए वह इसका शिकार हो जाते है और ब्लैकमेलर को उनके मांग के मुताबिक पैसे देने को मजबूर हो जाते हैं। अपनी इज्जत को बचाने के लिए लोग ठगों को पैसे दे देते हैं।

                                                                                                                              इस तरह से फंसाते हैं जाल में

अचानक फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया से मैसेज या कॉल आएगा। आप उसे उठाते है तो कोई महिला आपसे बात करना शुरू कर देगी। बात करते-करते आपकी दोस्ती हो जाएगी जिसके बाद वह आपको वीडियो कॉल करेगी। आप भी इस वीडियो कॉल में शामिल हो जाएंगे और इसी दौरान आपकी तस्वीर को कैप्चर कर लिया जाता है। बता दें कि, अगर आप इस वीडियो कॉल में एक सेकेंड के लिए भी आते हैं तो सामने वाले व्यक्ति आपकी तस्वीर खींच लेगा। इसके बाद वह आपकी तस्वीर को मॉर्फ कर आपका एक वीडियो क्रिएट कर उसे आपको भेज ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसे बहुत ही कम लोग है जो पुलिस में केस दर्ज कराते हैं। हाल में ऐसी बहुत केसेस देखने को मिल रहे है। आपके साथ भी ऐसा न हो इसलिए अनजान वीडियो कॉल से सावधान रहें सुरक्षित रहें। बालोद जिले में भी ऐसी घटना सामने आई है। पुलिस ने किसी के साथ अगर इस तरह की घटना हुई है या वे इस तरह के जाल में फंसे हैं तो मदद के लिए बालोद पुलिस साइबर सेल के मोबाइल नंबर 9479193775 पर सूचना देने की अपील भी की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *