गुरूर पुलिस कर रही रात्रि गस्त ताकि लोगों हो सुरक्षित
गुरूर पुलिस कर रही रात्रि गस्त ताकि लोगों हो सुरक्षित
गर्वित मातृभूमि/गुरूर:- इन दिनों गुरुर पुलिस की टीम रात्रि के गस्त पर ध्यान दे रही है। पहले भी ये टीम यह काम करती थी। लेकिन इन दिनों लगातार रात्रि गस्त किया जा रहा है। ताकि अपराधियों में खौफ हो और लोग सुकून की नींद सो सके। लोगों को भी सचेत किया जा रहे कि वे देर रात तक ना घूमे। क्योंकि गुरुर धमतरी मुख्य मार्ग पर स्थित है। इसलिए देर रात तक वाहनों का आना-जाना रहता है। ऐसे में कब कहां किस तरह के अपराध हो, कोई नहीं जानता है। इसे देखते हुए नागरिकों को भी सचेत रहने की सलाह कर रही है। तो वही संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। ताकि चोरी डकैती लूट की घटना भी ना हो। पुलिस टीम मुस्तैदी से रात भर जागते हुए गस्त में डटी है। व्यापारी और लोगों को कैमरा लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा। ताकि फुटेज से आसानी से सुराग मिल सके। गस्त की टीम थाना प्रभारी भानु प्रताप साव के निर्देशन में एसआई भुजबल साहू, श्री मेश्राम, महिला प्रधान आरक्षक नर्मदा कोठारी आदि जुटे हुए हैं।