December 23, 2024

ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से कुल 41 नग धारदार व बटन चाकू मंगाने वाले से विशेष अभियान के तहत के प्राप्त किया गया

ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से कुल 41 नग धारदार व बटन चाकू मंगाने वाले से विशेष अभियान के तहत के प्राप्त किया गया

अपराधों पर नियंत्रण हेतु ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए चाकू छुरी एवं अन्य धार धार उपकरणों को किया गया बरामद

गर्वित मातृभूमि/जांजगीर चांपा:- साइबर सेल जांजगीर चाम्पा द्वारा विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर कुल 41 नग चाकू छुरी धारदार हथियार बरामद किया गया।
जिन लोगों द्वारा ऑनलाइन साइट से धारदार हथियार चाकू छुरी फैंसी चाकू मंगाए गए हैं ऐसे लोगों को समझाइश दी जा रही है।
ऑनलाइन साइट से जिन लोगों द्वारा ऐसे स्टाइलिश धारदार फैंसी चाकू ऑर्डर कर कैंसिल किए गए ऑर्डर के ग्राहकों को संपर्क कर इस प्रकार के हथियार चाकू नहीं मंगाने समझाइश दी गई।
अवैध रूप से चाकू तथा अन्य प्रकार के हथियार रख कर घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा यथासंभव समझाइश देकर ऐसे सामान रखने से मना किया जा रहा है। उक्त बरामदगी अभियान के दौरान पाए गए कि मंगाया चाकू युवा वर्ग के लोग हैं जिसमें ज्यादातर 20 से 25 साल के युवाओं की संख्या अधिकतम पाई गई इस हेतु पालक अभिभावकों से अपील की जा रही है कि अपने बच्चों को इस प्रकार के धारदार हथियार चाकू छुरी ना रखने समझाइश दे।उपरोक्त बरामद किया गया चाकू फ्लिपकार्ट स्नैपडील तथा अन्य शॉपिंग साइट से मंगाए गए चाकू छुरी को बरामद किया गया है भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइटों से संपर्क कर जानकारी मंगाया जाएगा साथ ही लोकल विक्रेताओं से भी इस प्रकार के धारदार हथियार फैंसी चाकू छुरी बेचने पर पाबंदी लगाई जावेगी।
जिला जांजगीर चांपा के सभी थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धारदार चाकू बटन की चाकू व अन्य प्रकार के हथियार चाकू मंगाए जा रहे हैं जिससे इन साधनों का उपयोग अपराध घटित करने एवं अनेक प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है इसके रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऑनलाइन शॉपिंग साइट से वर्ष 2021 से अब तक ऑनलाइन खरीदी कर मंगाए गए चाकू धारदार हथियार फैंसी चाकू वाले व्यक्तियों की सूची जिसमें 41 चाकू बरामद किया गया है ऑनलाइन शॉपिंग साइट तथा लोकल विक्रेताओं से इस प्रकार के धारदार चाकू छुरी तथा फैंसी हथियार खरीदारी करने वाली तथा बेचने वाले विक्रेताओं पर नजर रखी जा रही है।
उपरोक्त बरामदगी कार्यवाही में साइबर सेल टीम द्वारा विगत 10 दिनों से लगातार प्रयास कर 41 नग चाकू बरामद किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *