सुप्रसिद्ध गायक कलाकार टी.आर कुर्बान हुए सम्मानित
सुप्रसिद्ध गायक कलाकार टी.आर कुर्बान हुए सम्मानित
गर्वित मातृभूमि/सारंगढ़:- क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार टी .आर.कुर्बान सिंघनपुरिहा जो लगातार अपने गानों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सम्बोधित करते हुए लगातार समाज हित मे अपना गाना गाते हैं इसी में से एक गीत है सुन संगवारी नोहय लबारी जन जागृति लोककला के माध्यम से मानव समाज को नशा व अंधविश्वास के खिलाफ लगातार बहुत सुंदर प्रस्तुति देकर अपनी ख्याति अर्जित कर रहे हैं जिसको देखते हुए 26 अगस्त 2022 को आयोजित कार्यक्रम देवदास बंजारे के स्मृति में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव खादी नागरिक आपूर्ति एवं सांस्कृतिक विभाग एवं माननीय श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर राज्यमंत्री दर्जा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनु.जाति आयोग माननीय श्रीमति सकून डहरिया अध्यक्ष राजश्री सद्भावना समिति संरक्षक प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के समक्ष सुन सँगवारी नोहय लबारी जन जागृति लोककला के माध्यम से मानव समाज को नशा व अंधविश्वास के खिलाफ बहुत सुंदर प्रस्तुति के लिए सम्मान किया गया जिसको पाकर टी.आर कुर्बान ने सभी का धन्यवाद किया।